क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Divya Spandana बोलीं- मैं कांग्रेस के 8 करोड़ रुपये लेकर नहीं भागी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 मई: कांग्रेस की पूर्व सोशल मीडिया चीफ दिव्या स्पंदना राम्या ने ट्विटर के जरिए खुद पर कांग्रेस के लोगों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनपर कांग्रेस के 8 करोड़ रुपये लेकर भागने के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सरासर गलत हैx। उन्होंने जिस तरह से भड़ास निकाली है, उससे लगता है कि उनका इशारा कर्नाटक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर है। उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से कहा है कि वह मीडिया के सामने सारी स्थिति साफ करें, ताकि उन्हें जिस तरह से जानबूझकर ट्रोल किया जा रहा है, उससे वह खुद को बचा सकें।

मैंने निजी वजहों से दिया इस्तीफा- दिव्या स्पंदना

मैंने निजी वजहों से दिया इस्तीफा- दिव्या स्पंदना

कांग्रेस की पूर्व सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना कभी पार्टी में हाई-प्रोफाइल शख्सियत होती थीं। लेकिन, आज उन्हें पार्टी को ही चीख-चीख कर अपनी सफाई देनी पड़ रही है। उन्हें यह भी लगता है कि पार्टी के अंदर कुछ लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं। पूर्व कन्नड़ अभिनेत्री ने अब ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है और दावा किया है कि उन्होंने निजी वजहों से कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और उन्होंने पार्टी के कोई 8 करोड़ रुपये नहीं उड़ाए हैं। कांग्रेस की पूर्व सांसद ने पार्टी के मौजूदा हाई प्रोफाइल महासचिव केसी वेणुगोपाल से अनुरोध किया है कि वह इस बारे में मीडिया में भी उनकी स्थिति स्पष्ट करें। (दिव्या स्पंदना की पहली तस्वीर सौजन्य: उनके ट्विटर अकाउंट से)

Recommended Video

Divya Spandana: Ex congress leader दिव्या स्पंदना बोलीं, मैं 8 करोड़ लेकर नहीं भागी | वनइंडिया हिंदी
'मैं कांग्रेस के 8 करोड़ रुपये लेकर नहीं भागी'

'मैं कांग्रेस के 8 करोड़ रुपये लेकर नहीं भागी'

गुरुवार को भी दिव्या स्पंदना राम्या ने कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'मेरे निकलने के बाद 'उसने कांग्रेस से 8 करोड़ रुपये ठग लिए और भाग गई' कन्न्ड़ समाचार चैनलों पर मेरी विश्वसनीयता को खत्म करने की कोशिश के तहत यह प्लांट किया गया था। मैं भागी नहीं थी। मैंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया था। निश्चित रूप से मैंने पार्टी के 8 करोड़ रुपये नहीं हड़पे हैं। चुप रहना मेरी गलती थी।' उन्होंने कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल से इस मामले में आग्रह करते हुए अगले ट्वीट में लिखा, 'केसी वेणुगोपाल से विनम्र अनुरोध है कि प्लीज जब भी अब आगे कर्नाटक आएं तो मीडिया में इसके बारे में स्पष्ट बताएं। वेणुगोपाल जी आप मेरे लिए इतना तो कर ही सकते हैं, ताकि मुझे जिंदगी भर इस गाली और ट्रोलिंग के साथ नहीं रहना पड़े।'

दिव्या के निशाने पर डीके शिवकुमार!

दिव्या के निशाने पर डीके शिवकुमार!

बुधवार को दिव्या ने कुछ और ट्वीट किए थे, जिससे कांग्रेस के साथ उनके विवाद पर स्थिति थोड़ी और स्पष्ट होती है। इसमें उन्होंने बिना किसी नेता का नाम लगाए आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों को कहा गया था कि 'मुझे ट्रोल करें।' उन्होंने लिखा, 'तो 'ऑफिस' ने यह मैसेज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भेजा है और मुझे ट्रोल करने को कहा है। आप खुद को बचाएं, मैं अपने को बचा लूंगी।' उन्होंने इस ट्वीट को कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को टैग किया है, जिससे लगता है कि उनका निशाना उन्हीं की ओर है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'अगर किसी ने मुझे मौका दिया और मेरे साथ खड़े रहे तो वह राहुल गांधी हैं। कोई भी अगर यह दावा करता है कि उसने मुझे अवसर दिया तो वह मौकापरस्त है। ऐसे मौकापरस्तों ने हमेशा पीठ में छुरा घोंपा है और मुझे दबाने की कोशिश की है। टीवी पर आप जो कुछ भी देखते हैं, वह उनके कुटील दिमाग को छिपाने का स्वांग है।'

कांग्रेस से सांसद भी रह चुकी हैं दिव्या

कांग्रेस से सांसद भी रह चुकी हैं दिव्या

दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद दिव्या स्पंदना ने 2012 में युवक कांग्रेस के रास्ते राजनीति में दाखिला लिया था। एक साल बाद ही यानी 2013 में ही वो कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से उपचुनाव जीत गईं। लेकिन, अगले साल ही 2014 में मोदी लहर में वह चुनाव हार गईं। लेकिन, उनके सिर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हाथ था, इसलिए पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी डिजिटल टीम का हेड बना दिया। इस जिम्मेदारी को उन्होंने युद्ध स्तर पर निभाने की कोशिश भी की।

इसे भी पढ़ें- Video: 15 मिनट वाले ओवैसी का राज ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान, '....का काम भौंकना है'इसे भी पढ़ें- Video: 15 मिनट वाले ओवैसी का राज ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान, '....का काम भौंकना है'

2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद अलग हुईं

2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद अलग हुईं

लेकिन, स्पंदना ने कितनी भी कोशिश कर ली, बीजेपी की सोशल मीडिया की टीम की तुलना में वह कांग्रेस को कभी मुकाबले में ला नहीं पाईं। 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस को राहुल गांधी के नेतृत्व में फिर ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। तब जाकर दिव्या ने अचानक सारा सोशल मीडिया अकाउंट डिऐक्टिवेट कर दिया और राजनीति से ब्रेक लेने का ऐलान किया। हालांकि, उनका दावा था कि यह फैसला उन्होंने कांग्रेस की करारी हार वाले नतीजे देखने से पहले ही ले लिया था। तब से वह कभी-कभार ही सोशल मीडिया पर दिखती हैं।

Comments
English summary
Divya Spandana said – I did not run away with 8 crores of Congress, know what is the whole matter?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X