क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड में डेल्टा प्लस AY-12 का पहला केस मिलने को केंद्र सरकार ने किया खारिज

भारत में कोरोना के डेल्टा प्लस AY-12 वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में सोमवार को इस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया। पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से इलाके कोटद्वार में यह मामला सामने आया है।

Google Oneindia News

देहरादून, 31 अगस्त। भारत में कोरोना के डेल्टा प्लस AY-12 वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में सोमवार को इस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया। पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से इलाके कोटद्वार में यह मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मामले के सामने आते ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और संबंधित रोगी को घर पर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही राज्य की स्वास्थ्य विभाग की टीम को मरीज की लगातार निगरानी करने के लिए कहा गया है। वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि इस वेरिएंट का कोई मरीज नहीं मिला है।

Coronavirus

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मरीज के संपर्क में आए उसके संबंधियों की तलाश की जा रही है और उन्हें खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा जा रहा है। प्रशासन ने पौड़ी गढ़वाल के एंट्री प्वाइंट पर टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। जिले में कोरोना वायरस के 15 नए केस सामने आए हैं। पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है और उसके संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सोमवार को रुद्रप्रयाग जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक मामला सामने आया है, इसी के साथ डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या जिले में 15 हो गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक अस्पताल के 25 फीसदी फुल वैक्सीनेट डॉक्टर कोरोना संक्रमित, लेकिन एक भी नहीं हुआ गंभीर- स्टडी

क्या है डेल्टा प्लस AY-12 वेरिएंट
डेल्टा प्लस AY-12 वेरिएंट दुनिया भर में कहर बरपाने वाले डेल्टा वेरिएंट का ही नया उपवंश है। हाल ही में इजरायल में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के लिए यही वेरिएंट जिम्मेदार है। भारत में बुरी तरह कहर बरपाने वाले डेल्टा वेरिएंट परिवार को वैज्ञानिकों ने 4 से 13 रूपों में विस्तारित किया है। इसका ही एक अन्य उपवंश AY.12 पुनर्वर्गीकृत किया जा रहा है। यह उपवंश तकनीकी रूप से दरअसल एक नया वेरिएंट ही होता है लेकिन मूल वेरिएंट से निकटता के कारण इसे उपवर्ग में विभाजित कर दिया जाता है। भारत में कोरोना केस पर नजर रखने वाले जीनोम कंसोर्टियम ने कहा है चूंकि AY.12 की परिभाषा अभी स्पष्ट नहीं है इसलिए इससे जुड़े मामलों की अंतिम संख्या सामने आने में कुछ समय लगेगा।

Comments
English summary
Delta Plus AY-12 variant knocks in India, first case registered in Pauri Garhwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X