क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली हिंसा में 630 लोग गिरफ्तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को शुरू हुई हिंसा ने 42 लोगों की जान ले ली है। जबकि इस हिंसा में 250 से ज्यादा लोग घायल हैं। हिंसाग्रस्त इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और अब इन इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई इस हिंसा की व्यापक जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को हिंसा में मरने वालों की संख्या 38 थी जबकि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने चार और मौतों की पुष्टि की।

Recommended Video

Delhi Violence : अब तक 42 लोगों की मौत, 630 लोग Arrest | वनइंडिया हिंदी
दिल्ली हिंसा में 42 लोगों की मौत

दिल्ली हिंसा में 42 लोगों की मौत

इस हिंसा में मरने वालों में आईबी अफसर अंकित शर्मा और दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल हैं। 42 में से 26 मृतकों की पहचान हो चुकी है। जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं, इस हिंसा के दौरान एक रिपोर्टर को गोली लगी थी, जबकि कई मीडियाकर्मियों को भी दंगाइयों ने निशाना बनाया था। शुक्रवार को हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। प्रभावित इलाकों में दुकानें भी खुलने लगी हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Violence: कौन है पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख, जो अब तक है फरार?ये भी पढ़ें: Delhi Violence: कौन है पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख, जो अब तक है फरार?

दिल्ली पुलिस ने 123 केस दर्ज किए, 630 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 123 केस दर्ज किए, 630 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है और इसकी जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ( एसआईटी) की दो टीमें करेंगी। हिंसा के विभिन्न मामलों में दिल्ली पुलिस ने 123 केस दर्ज किए हैं जबकि 630 संदिग्धों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है। इस हिंसा के दौरान लाल टी शर्ट में पुलिस पर पिस्टल तानने और 8 राउंड फायरिंग करने का आरोपी शाहरुख अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ताहिर हुसैन पर कसा शिकंजा

ताहिर हुसैन पर कसा शिकंजा

वहीं, दिल्ली पुलिस ने पूर्व 'आप' नेता और पार्षद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने और आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने धारा 302 के तहत ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनके घर को सील कर दिया है। आईबी अफसर अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले से बरामद हुआ था। फॉरेंसिक टीम ताहिर हुसैन के घर और फैक्ट्री में पहुंची थी, जहां टीम ने नमूने लिए हैं।

DCW ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की शिकायतों की जानकारी मांगी

DCW ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की शिकायतों की जानकारी मांगी

सूत्रों के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम ने आईबी अफसर की हत्या के मामले में अहम सबूत बरामद किए हैं। हालांकि, ताहिर हुसैन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सभी शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई की डिटेल मांगी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया था। स्वाती मालीवाल ने कहा कि उन्होंने पुलिस से जानकारी मांगी है कि महिलाओं की हत्या और यौन उत्पीड़न की कितनी शिकायतें मिलीं और उन शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई की गई?

Comments
English summary
Delhi Violence: 630 arrests 123 FIR 42 killed crime branch to probe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X