क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AAP ने लगाया सीएम केजरीवाल को नजरबंद करने का आरोप, दिल्ली पुलिस ने किया खंडन

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली पुलिस किसी को भी सीएम केजरीवाल के घर में आने-जाने नहीं दे रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल अरविंद केजरीवाल किसानों को अपना समर्थन देने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर गए थे और उसके बाद से ही दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को उनके घर के अंदर नजरबंद किया हुआ है। ट्वीट में आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली पुलिस किसी को भी उनके घर में आने-जाने नहीं दे रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का खंडन किया है।

Recommended Video

Farmers Protest: Arvind Kejriwal घर के बाहर धरने पर बैठे Manish Sisodia | वनइंडिया हिंदी
AAP ने ट्वीट कर लगाया आरोप

AAP ने ट्वीट कर लगाया आरोप

मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया, 'कल जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर आए हैं, तभी से भाजपा की दिल्ली पुलिस ने उन्हें घर के अंदर नजरबंद किया हुआ है। किसी को भी ना तो उनके घर के अंदर जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को बाहर आने दिया जा रहा है।'

नजरबंद नहीं हैं सीएम केजरीवाल- दिल्ली पुलिस

नजरबंद नहीं हैं सीएम केजरीवाल- दिल्ली पुलिस

वहीं, आम आदमी पार्टी के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने गलत बताया है। नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने कहा, 'आम आदमी पार्टी और किसी भी अन्य पार्टी के बीच टकराव से बचने के लिए यह एक सामान्य तैनाती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद नहीं किया गया है। आम आदमी पार्टी का बयान पूरी तरह से गलत है। दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते अरविंद केजरीवाल जहां चाहें, वहां जा सकते हैं।'

पुलिस ने विधायकों से भी की मारपीट- सौरभ भारद्वाज

पुलिस ने विधायकों से भी की मारपीट- सौरभ भारद्वाज

इससे पहले, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'किसानों को अपना समर्थन देने के लिए कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर गए थे। सीएम ने किसानों से कहा कि वो सेवादार की तरह उनकी सेवा करने और समर्थन देने आए हैं। इसके बाद जब सीएम केजरीवाल अपने घर लौटे तो दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के इशारे पर उनके घर के चारों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए और नजरबंद जैसी स्थिति में उन्हें कैद कर दिया। ना तो सीएम केजरीवाल को घर के बाहर आने दिया जा रहा है और ना ही किसी को उनके घर के अंदर जाने दिया जा रहा है। कल सीएम से मिलने के लिए गए विधायकों से भी दिल्ली पुलिस ने मारपीट की।'

ये भी पढ़ें- Bharat Bandh: जानिए आज दिल्ली के कौन से बॉर्डर खुले हैं और कौन से बॉर्डर बंदये भी पढ़ें- Bharat Bandh: जानिए आज दिल्ली के कौन से बॉर्डर खुले हैं और कौन से बॉर्डर बंद

Comments
English summary
Delhi Police Has Put CM Arvind Kejriwal Under House Arrest, Tweets Aam Aadmi Party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X