क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 अगस्त के ठीक पहले दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में दो बांग्लादेशी, पासपोर्ट और 10 फर्जी टिकट बरामद

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश के दो नागरिकों को हिरासत में लिया है। 15 अगस्त के मद्देनजर पुख्ता सिक्योरिटी बंदोबस्त के दौरान चेकिंग में दोनों पकड़े गए। delhi police palam area bangladeshi nationals passport fake ministry

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 अगस्त : भारत की आजादी की 75 साल पूरे होने के मौके पर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है। सुरक्षाबल किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मुस्तैद हैं। मुख्य राष्ट्रीय समारोह देश की राजधानी दिल्ली में होगा। दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग मुस्तैद हैं। पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच नागरिकों की तलाशी भी ली जा रही है। इसी तलाशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने पालम इलाके में दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।

Recommended Video

Independence Day 2022: Delhi Police को बड़ी कामयाबी, दो बांग्लादेशी गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी *News
palam area delhi police bangladeshi nationals

संदिग्ध सामान के साथ पकड़े गए

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जिन दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, इनके पास से कई पासपोर्ट और बांग्लादेशी मंत्रालयों के 10 फर्जी स्टांप / टिकट बरामद किए गए हैं। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस नागरिकों से संदिग्ध लोगों या वस्तुओं की सूचना देने की अपील कर रही है। इसी बीच रविवार को पालम इलाके में तलाशी के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को संदिग्ध सामान के साथ पकड़ा गया।

11 पासपोर्ट और नकली स्टांप बरामद

एएसआई हरिओम और कॉन्स्टेबल महेश रामफल चौक इलाके में रूटीन चेकिंग कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार दोनों पुलिसकर्मियों ने बांग्लादेशी नागरिकों के घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक घर में अलग-अलग बांग्लादेशी नागरिकों के 11 पासपोर्ट बरामद किए गए। इसके अलावा कमरे से बांग्लादेश के विभिन्न मंत्रालयों के 10 नकली स्टांप भी मिले। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। दोनों की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन शेख के रूप में हुई। दोनों रामफल चौक के पास पालम एक्सटेंशन में रह रहे थे।

द्वारका साउथ थाने में मामला दर्ज

खबर में कहा गया, दिल्ली पुलिस ने द्वारका साउथ थाने में मामला दर्ज कराया है। जांच कर रही पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन शेख मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के एजेंट हैं। हालांकि बड़ी संख्या में नकली स्टांप बरामद होना संदेह पैदा करता है। पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- 'वो फाइटर हैं, वापस लौटेंगे, डॉक्टरों ने आज बताया कि...', मौत की अफवाहों पर राजू के परिवार ने की भावुक अपीलये भी पढ़ें- 'वो फाइटर हैं, वापस लौटेंगे, डॉक्टरों ने आज बताया कि...', मौत की अफवाहों पर राजू के परिवार ने की भावुक अपील

Comments
English summary
delhi police palam area bangladeshi nationals passport fake ministry tickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X