क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली से देहरादून का सफर अब तय होगा सिर्फ 2.5 घंटे में, जानिए क्यों खास होगा ये एक्सप्रेसवे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Delhi-Dehradoon expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर अब आपके लिए और भी आसान व कम समय वाला होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है, इसे एक्सप्रेसवे को 13 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। गडकरी ने कहा कि इस प्रस्तावित एक्सप्रेसववे पर 10 एलीवेटेड सड़क होगी और दिल्ली से देहरादून का सफर महज 2.5 घंटों में तय किया जा सकेगा जोकि पहले 6.5 घंटे में तय होता था। नितिन गडकरी ने बताया कि मौजूदा समय में दिल्ली-सहारनपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है वह अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

Recommended Video

Delhi-Dehradun Green Expressway: 3 घंटे का रह गया सफर, 45 मिनट में पहुंचेंगे Meerut | वनइंडिया हिंदी
कम होगी दूरी, 2.5 घंटे में तय होगा सफर

कम होगी दूरी, 2.5 घंटे में तय होगा सफर

दिल्ली-देहरादून एक्स्प्रेस वे के बनने से दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी और सफर में 6.5 घंटे की बजाए महज 2.5 घंटे का समय लगेगा। इस एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने की इजाजत होगी। इस एक्सप्रेसवे पर 10 एलिवेटेड सड़क होंगी और यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिसमे 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर होगा जिससे कि वाइल्डलाइफ को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

जून माह में शुरू होगा प्रोजेक्ट

जून माह में शुरू होगा प्रोजेक्ट

एक्सप्रेसवे पर हर 25-30 किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिससे कि यहां यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। साथ ही क्लोज टोल मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे कि आपक सिर्फ उतनी ही दूरी का टोल देना पड़े जितनी दूरी तक आपने एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाई है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इसी साल जून माह में शुरू हो जाएगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इस बीच लोकसभा में एक लिखित जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि 12 हजार करोड़ रुपए के चार धाम प्रोजेक्ट हमारे लिए काफी अहम है जोकि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ेगा। यह सड़क हर मौसम में इस्तेमाल की जा सके इस लिहाज से बनाई जाएगी। यह प्रोजेक्ट इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चीन बॉर्डर से जुड़ा है। गडकरी ने कहा कि सरकार हिमालय के पर्यावरण को सड़क निर्माण के दौरान संरक्षित रखेगी। बता दें कि इस बार के आम बजट में हाईवे निर्माण के लिए सरकार ने 1.18 लाख करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में राहुल गांधी की 'महापंचायत', बोले-किसानों की जमीन और भविष्य छीन रहे हैं पीएम मोदीइसे भी पढ़ें- राजस्थान में राहुल गांधी की 'महापंचायत', बोले-किसानों की जमीन और भविष्य छीन रहे हैं पीएम मोदी

Comments
English summary
Delhi-Dehradoon expressway project to begin in june 2021 all you need to know.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X