क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'खुद को खत्म करने की पोस्ट' लिखने के बाद से लापता है दिल्‍ली का फेमस रैपर MC Kode, मां का रो-रोकर बुरा हाल

रैपर का असली नाम आदित्‍य तिवारी है और उसने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर खुद को खत्‍म करने जैसा कदम उठाने की तरफ इशारा किया था

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 6 जून। इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट लिखने के बाद दिल्‍ली के 22 साल का एक रैपर एमसी कोड पिछले कुछ दिनों से लापता है। कोड की मां ने पुलिस ने अगवा किए जाने का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है। रैपर का असली नाम आदित्‍य तिवारी है और उसने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर खुद को खत्‍म करने जैसा कदम उठाने की तरफ इशारा किया था। एमसी कोड दिल्‍ली के सैदुल्‍लाजाब इलाके में रहता था। पुलिस ने बताया कि 4 जून को वसंत कुज की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवायी और बताया था उसका बेटा आदित्‍य तिवारी जिसे एमसी कोड के नाम से भी जानते हैं वो 2 जून से लापता है। उसकी मां का कहना है कि उसका बेटा सोशल मीडिया का शिकार हुआ है। दिल्ली पुलिस एमसी कोड की तलाश कर रही है।

ट्विटर पर उठी थी गिरफ्तारी की मांग

ट्विटर पर उठी थी गिरफ्तारी की मांग

जानकारी के मुताबिक रैपर एमसी कोड के खिलाफ 25 मई को उसकी गिरफ्तारी को लेकर हैशटैक ट्रेंड हो रहा था। इस ट्रेंड पर हजारों लोगों ने एमसी को धमकी दी। दिनभर ये ट्रेंड चला जिससे एमसी कोड परेशान हो गया था और काफी डर गया था। एमसी कोड की मां दीपा तिवारी ने उनका बेटा एमसी कोड उर्फ आदित्‍य तिवारी एक रैपर और लेखक है। वह बेहद संवेदनशील लड़का है।

अपमानजनक वीडियो का है आरोप

अपमानजनक वीडियो का है आरोप

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हाल ही में हिंदुओं और महाभारत, गीता और गायों पर एमसी कोड द्वारा किए गए अपमानजनक कमेंट्स वाले वीडियो को वायरल कर दिया था जिसके बाद से उसे लगातर धमकी मिल रही थी। एमसी कोड की मां ने बताया कि 6 साल पहले रैप चैलेंज में उसे महाभारत का टॉपिक मिला और उसने महाभारत पर रैप बना दिया था। जिसे अब वायरल कर के उसे गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है। दीपा तिवारी ने बताया कि एमसी कोड बहुत इमोशनल लड़का है। उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माफी वाला पोस्ट भी कर दिया था।

खुद को खत्‍म करने को लेकर एमसी कोड ने लिखा ये पोस्‍ट

रैपर की मां ने बताया कि 1 जून को वो लापता हो गया। लापता होने के बाद उसने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर की जो इंग्‍लिश में थी। उसने इस पोस्‍ट में खुद को खत्‍म करने के लिए कदम उठाने की तरफ इशारा किया। रैपर ने अपने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर लिखा ' लगातार जीवन के कष्‍ट और तकलीफों ने मुझे कमजोर बना दिया है। मुझे ऐसी उम्‍मीद थी कि ये कलेश एक दिन समाप्‍त हो जाएंगे और मुझे शांति मिलेगी। इस समय यमुना नदी के किनारे अकेले एक पुल पर खड़े होकर, जहां मैं अपने परेशानियों के जवाब में कुछ ऐसी तरंगें देख सकता था, जो हर परेशानी का जवाब दे रही थी। मैं केवल आपसे क्षमा मांग सकता हूं। क्योंकि मेरा स्वार्थपूर्ण काम निश्चित रूप से बहुत अधिक दुख का कारण बन सकता है। लेकिन मैं चाहता हूं कि आप यह महसूस करें कि मुझे शांति मिलना बहुत जरूरी है और मुझसे जुड़े लोगों को परेशान न कर उन्हें शोक जताने का मौका दें। मैं इसके लिए किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोष देता हूं।'

जानिए एमसी कोड के बारे में

जानिए एमसी कोड के बारे में

आदित्‍य तिवारी उर्फ एमसी कोड सोशल मीडिया पर जाना माना रैपर है। एमसी कोड नाम वो स्‍टेज पर यूज़ करता है। इतनी कम उम्र में आदित्‍य को 3-4 अच्छे ब्रांड को रिप्रजेंट करने का मौका मिल चुका है।

'द कपिल शर्मा' को टक्कर देने मुकेश खन्‍ना भी लाए 'द मुकेश खन्‍ना शो', बोले- कॉमेडी में बेहूदगी बर्दाश्‍त नहीं'द कपिल शर्मा' को टक्कर देने मुकेश खन्‍ना भी लाए 'द मुकेश खन्‍ना शो', बोले- कॉमेडी में बेहूदगी बर्दाश्‍त नहीं

Comments
English summary
Delhi based famous rapper MC Kode goes missing after cryptic Instagram post hinting at ending his life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X