क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Yaas: बंगाल में भयंकर तबाही, ओडिशा में डेढ़ लाख लोग शिफ्ट किए गए, झारखंड में हाईअलर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 मई। चक्रवाती तूफान 'यास' ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा पोर्ट से टकरा चुका है और इसने अपना 'लैंडफॉल' भी पूरा कर लिया है। ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर प्रदीप कुमार जीना ने कहा कि 'लैंडफॉल'की प्रक्रिया सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई थी और दोपहर 1 बजे तक चली है। अब तूफान नीलगिरी और मयूरभंज की ओर मुड़ गया है और इस वक्त बालासोर में हवा की गति कम हो गई है। तूफान ने बंगाल में काफी तबाही मचाई है।

राज्य में 3 लाख मकानों को नुकसान पहुंचा

राज्य में 3 लाख मकानों को नुकसान पहुंचा

इस बारे में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 'यास' के कारण राज्य में 3 लाख मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 15 लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। सीएम ममता बनर्जी शुक्रवार को पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण-उत्तर 24 परगना के इलाकों का दौरा करेंगी।

ओडिशा के बॉर्डर के पास भी काफी आर्थिक क्षति

तूफान के कारण ओडिशा के बॉर्डर के पास भी काफी आर्थिक क्षति हुई है तो वहीं चक्रवात 'यास' की वजह से भद्रक जिले के धामरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। समु्द्र का पानी कई गांवों में घुस गया है। तो वहीं ओडिशा में डेढ़ लाख लोग प्रभावित इलाकों से शिफ्ट किए गए।

यह पढ़ें: Cyclone Yaas: जानिए कब शांत होगा चक्रवाती तूफान 'यास'?यह पढ़ें: Cyclone Yaas: जानिए कब शांत होगा चक्रवाती तूफान 'यास'?

 हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी

हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी

साइक्लोन का असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ रहा है। झारखंड के भी कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने मीडिया को कहा है कि गुरुवार सुबह तूफान झारखंड पहुंचेगा तब हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

Recommended Video

Cyclone Yaas: Odisha और Bengal में मच रही तबाही, Video में देखिए कैसा है हाल? | वनइंडिया हिंदी
कुछ स्थानों पर रेड अलर्ट भी जारी

कुछ स्थानों पर रेड अलर्ट भी जारी

झारखंड में आज और कल भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। तो वहीं बिहार, हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में भी तेज वर्षा के आसार हैं और इस वजह से हमने यहां भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर रेड अलर्ट भी जारी है। उन्होंने कहा कि आज भी उत्तर और तटीय ओडिशा में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।इस दौरान 120-140 किमी की हवाएं चलेंगी।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

भारी बारिश का अलर्ट जारी

यही नहीं दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। धूल भरी आंधी की रफ्तार 25 से 30 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया

पारादीप में तेज हवाओं के साथ हाई टाइड्स हो रहा है, भयंकर लहरें उठ रही हैं। मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है।

English summary
Cyclone Yaas inundates large parts of Bengal's districts, High Alert in Jharkhand, Read Details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X