Covid-19 vaccine: कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए पुणे से दिल्ली पहुंची कोविशील्ड की पहली खेप
Covishield coronavirus Vaccine: कोरोना वायरस को लेकर भारत वासियों के लिए खुशखबरी है। 16 जनवरी से प्रस्तावित वैक्सीनेशन के लिए कोविशील्ड (Covishield vaccine) की पहली खेप पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) से दिल्ली पहुंच गई है। मंगलवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर वैक्सीन की खेप पहुंची। कोविशील्ड वैक्सीन को देश के अलग-अलग राज्यों में भेजने का काम 12 जनवरी (मंगलवार) से शुरू हो गया है। जिसको लेकर सरकार ने कोविशील्ड की 1.1 करोड़ डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है।

सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड वैक्सीन को पुणे एयरपोर्ट ले जाने के लिए तीन कंटेनर ट्रकों का इस्तेमाल किया गया। इन ट्रकों में वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रख गया है। पुणे एयरपोर्ट से 8 8 उड़ानें कोविशिल्ड वैक्सीन को देश के 13 अलग-अलग स्थानों पर ले जाएंगी। सबी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोसले ने बताया कि कुल 8 उड़ाने कोविशिल्ड वैक्सीन को पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 13 विभिन्न स्थानों के लिए लेकर गई। इसकी सबसे पहली फ्लाइट आज दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है।
बता दें कि देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन से पहले शुरू सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक से कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक डोज खरीदेन का ऑर्डर दिया है। जिसकी कुल कीमत 1300 करोड़ लगाया जा रहा है। सरकार ने भारत बायोटेक को 55 लाख डोज का ऑर्डर दिया है। भारत बायोटेक के 55 लाख डोज के ऑर्डर की कीमत 162 करोड़ रुपये है। 'कोविशील्ड' की 1.1 करोड़ खुराक खरीदने ऑर्डर सोमवार को दिया गया था।