क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दीपक तलवार मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस भेजा है। दीपक तलवार ने खुद को देश से बाहर किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए इसे गैरकानूनी बताया है।राकेश तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जिन माध्यम से एयर इंडिया को फायदा होता है उसकी जानकारी अन्य एयरलाइंस कंपनी को देने के मामले में सुनवाई के दौरान जारी की गई है। आरोप है कि राकेश तलवार ने अपनी संबंधों की मदद से यह जानकारी अन्य एयरलाइंस कंपनियों के साथ साझा की थी। आपको बता दें कि दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को 11 फरवरी को जवाब देने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में कथित लॉबिस्ट दीपक तलवार को गिरफ्तार किया था। दीपक तलवार और राजीव सक्सेना पर आरोप है कि ये दोनों अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में शामिल हैं।

court

आपको बता दें कि 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि इस मामले में राजीव कुमार और दीपक तलवार का भी हाथ है। इस मामले में राजीव सक्सेना और उनकी पत्नी शिवानी भी आरोपी हैं। दोनों दुबई की एक कंपनी यूएचवाई सक्सेना एंड मैट्रिक्स होल्डिंग के निदेशक हैं। पिछले वर्ष राजीव सक्सेना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और उनपर हेलीकॉप्टर डील में मनी लॉड्रिंग का आरोप है।

आरोप है कि दीपक और राजीव ने 90 करोड़ रुपए से ज्यादा के फंड का गलत इस्तेमाल किया और इन लोगों ने एफसीआरए के नियमों का उल्लंघन किया। जब यह पूरा मामला सामने आया तो दीपक तलवार दुबई फरार हो गए थे।

इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र पर भड़कीं ममता, कहा- कोई खुद को बिग बॉस ना समझे

Comments
English summary
Court issues notice to ED on Deepak Talwar's petition.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X