क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus पर फैलाई अफवाह तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है, भारत में कुल मामलों की संख्या 283 पहुंच गई है, जिनमें अब तक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है, चारों ओर कोरोना को लेकर बातें हो रही हैं, लोगों को एहतियात बरतने को कहा जा रहा है और बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है, वैश्विक महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से 'जनता कर्फ्यू' की बात कही है, जिसका अर्थ ये हुआ कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर में रहना होगा।

केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं, जो कि सिर्फ अफवाएं हैं जिन्हें देखकर लोग डर रहे हैं, इसलिए अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शनिवार को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एडवाइजरी जारी की है।

यह पढ़ें: जानिए क्या है Janata Curfew का फायदा, क्या इससे टूटेगी 'कोरोना' के संक्रमण की चेन?यह पढ़ें: जानिए क्या है Janata Curfew का फायदा, क्या इससे टूटेगी 'कोरोना' के संक्रमण की चेन?

फेक न्‍यूज पोस्‍ट ना करें

एडवाइजरी में कहा गया है कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी डब्‍ल्‍यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए ग्‍लोबल इमरजेंसी जारी की है। इसको लेकर आम लोगों में कोई पैनिक न फैले इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को चाहिए कि वे अपने यूजर्स को सचेत करें कि वे गलत जानकारियां और फेक न्‍यूज पोस्‍ट नहीं करें।

14 घंटे का 'जनता कर्फ्यू'

14 घंटे का 'जनता कर्फ्यू'

रविवार को 14 घंटे का जनता कर्फ्यू है, जिसके लिए पीएम मोदी ने जनता से 9 आग्रह किए हैं।

  • प्रत्येक भारतवासी सतर्क रहे, सजग रहे। आने वाले कुछ सप्ताह तक, अगर बहुत जरूरी ना हो तो अपने घर से बाहर ना निकलें।
  • 60 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
  • इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें।
  • दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।
  • रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक ना हो, उसकी तारीख आगे बढ़ाएं।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री के नेतृत्व में एक इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स का गठन किया है। कोरोना महामारी से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से लड़ेगी इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स।
  • हाई इनकम वाले लोग इस बात का ध्यान रखें कि जो लोग उनके यहां काम करते हैं, अगर वो किसी वजह से काम पर ना आ पाएं तो उनका वेतन ना रोकें। उनके वेतन में कटौती ना करें।
  • देशवासी किसी भी अफवाह में ना पड़ें और जरूरत के सामान का संग्रह ना करें। देश में जरूरत के सामान की कमी ना हो, इसके लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं।
  • किसी भी तरह की अफवाहों का ना तो हिस्सा बनें और ना ही अफवाह फैलाएं। अफवाहों के चंगुल में फंसकर किसी तरह की आशंका में ना पड़ें।

यह पढ़ें: Coronavirus पर बीएमसी ने दी गलत जानकारी तो जॉन अब्राहम ने लगा दी क्लास, BMC ने कहा- So, Sorryयह पढ़ें: Coronavirus पर बीएमसी ने दी गलत जानकारी तो जॉन अब्राहम ने लगा दी क्लास, BMC ने कहा- So, Sorry

English summary
Ministry of Electronics & Information Technology issues an advisory for all social media platforms to curb false news/misinformation on Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X