क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन और राज्‍यों में भेजी गई मॉनिटरिंग टीम

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,077 हो गई है, जिसमें 17,610 सक्रिय हैं, 4749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 718 लोगों की मौत हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुजरात, तेलंगाना और तमिलनाडु में COVID-19 स्थिति पर नजर रखने के लिए चार नई मॉनिटरिंग टीमों को भेजा है।

Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन और राज्‍यों में भेजी गई मॉनिटरिंग टीम

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में ये दल, अहमदाबाद और सूरत (गुजरात में), तेलंगाना में हैदराबाद, तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई का दौरा करेंगे। उन्‍होंने बताया कि ये केंद्रीय टीमें पहले से ही गठित की जा चुकी हैं जिनकी संख्‍या 6 है। टीमों में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारी शामिल हैं जिनकी विशेषज्ञता COVID-19 महामारी के प्रबंधन के लिए राज्य सरकार द्वारा ली जा सकती है।

कोरोना संकट में गंभीर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, घर में काम करने वाली महिला का खुद किया अंतिम संस्‍कारकोरोना संकट में गंभीर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, घर में काम करने वाली महिला का खुद किया अंतिम संस्‍कार

इससे पहले मंत्रालय ने छह चुनिंदा टीमों को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में चिन्हित जिलों में जमीनी स्थिति के आकलन के बाद लॉकडाउन के उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के लिए भेजा था।

English summary
Centre to Send Covid-19 Monitoring Teams to Three More States after Surge in Cases.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X