क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2024 विपक्षी गठबंधन की अगुवाई करेगी कांग्रेस? जयराम रमेश ने कहा- कांग्रेस के बिना कोई भी गठबंधन सार्थक नहीं

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस को किसी भी विपक्षी गठबंधन का आधार होना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन सार्थक नहीं है।

Google Oneindia News
congress

Congress on opposition alliance: हिमाचल प्रदेश में जीत और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के चलते कांग्रेस के अंदर नया आत्मविश्वास आया है। राहुल गांधी को मिल रहे भरपूर जनसमर्थन के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को टक्कर देने के लिए किसी भी विपक्षी गठबंधन को कांग्रेस को 'आधार' बनना होगा।

कांग्रेस को 'आधार' बनना होगा

कांग्रेस महासचिव प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा को हराने का कोई भी विपक्षी मंच दो वास्तविकताओं पर आधारित होना चाहिए। एक कांग्रेस को किसी भी विपक्षी गठबंधन का आधार होना चाहिए। कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन प्रासंगिक या सार्थक नहीं है। उन्होंने कहा कि क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसकी पूरे देश में मौजूदगी है।

राजनीतिक दलों से बात होगी शुरू

वहीं दूसरी वास्तविकता बताते हुए जयराम ने कहा कि कोई भी विपक्षी गठबंधन रचनात्मक एजेंडे पर आधारित होना चाहिए, न कि केवल भाजपा-विरोधी या सरकार-विरोधी के नकारात्मक एजेंडे पर। यह एक सकारात्मक, रचनात्मक एजेंडे पर आधारित होना चाहिए। अब हम विभिन्न राजनीतिक दलों से बात करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद BJP पर हमलवार कांग्रेस, RBI-SEBI से जांच की मांगअडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद BJP पर हमलवार कांग्रेस, RBI-SEBI से जांच की मांग

अपने दम पर लड़ने की तैयारी

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि उनके विचार से कांग्रेस को 2029 के आम चुनाव में हर राज्य में अपने दम पर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य आरएसएस-भाजपा की देश में व्याप्त राजनीतिक तानाशाही को चिह्नित करना है।

English summary
Congress's agenda for alliance with opposition parties for Lok Sabha elections 2024
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X