क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां सोनिया के लिए बोले राहुल, वो भावनाओं से फैसले लेती हैं और मैं दिमाग से आगे बढ़ता हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2018 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो (सोनिया गांधी) भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसले लेती हैं और मैं दिमाग से आगे बढ़ता हूं। नेतृत्व शैली को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने ये बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी मां से बहुत कुछ सीखा है, उन्होंने मुझे धैर्य सिखाया है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने शादी को लेकर भी बड़ी बात कही है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- चश्मदीद सना का खुलासा, 'गोली लगने के बाद भी सर मुझे बचाने की कर रहे थे कोशिश' </strong>इसे भी पढ़ें:- चश्मदीद सना का खुलासा, 'गोली लगने के बाद भी सर मुझे बचाने की कर रहे थे कोशिश'

मैंने अपनी मां से बहुत कुछ सीखा है: राहुल गांधी

मैंने अपनी मां से बहुत कुछ सीखा है: राहुल गांधी

राहुल गांधी पिछले साल ही कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए हैं। इससे पहले करीब 19 साल तक सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2018 में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आपकी और सोनिया गांधी की राजनीति में क्या अंतर है तो इसी का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अपनी मां से बहुत कुछ सीखा है। मैंने उनसे सब्र रखना सीखा है। पहले मैं इतना धैर्य नहीं रख पाता था। हालांकि मुझमें काफी बदलाव आया है।

'वो अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं, जबकि मैं दिमाग की'

'वो अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं, जबकि मैं दिमाग की'

नेतृत्व शैली को लेकर पूछे गए सवाल राहुल गांधी ने आगे कहा कि एक दिन पहले ही मेरी मां ने मुझसे कहा था कि वे अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं, जबकि मैं अपने दिमाग की सुनता हूं। हम दोनों में शायद यही एक फर्क है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आप दोनों कॉमन क्या है तो उन्होंने कहा कि हम दोनों ही लोगों की बात सुनते हैं। पहले मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता था अब ज्यादा ध्यान देता हूं।

शादी पर ये बोले कांग्रेस अध्यक्ष

शादी पर ये बोले कांग्रेस अध्यक्ष

एचटी लीडरशिप समिट में जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी से शादी कर ली है। मेरी जिंदगी में ऐसा कोई भी खास नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि मेरी जिंदगी में बहुत से खास लोग हैं, जिनमें मेरी मां, मेरी बहन और मेरे दोस्त शामिल हैं।

पीएम बनने के सवाल पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

पीएम बनने के सवाल पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री के सवाल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हैं। प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला बाद में होगा। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि विपक्षी दल अगर उन्हें पीएम के तौर पर देखना चाहें तो तो राहुल गांधी ने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां चाहेंगी तो निश्चित तौर पर ऐसा होगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- विवेक तिवारी मर्डर केस: SIT ने किया सीन रीक्रिएशन, अब भी उलझे हैं ये 4 सवाल </strong>इसे भी पढ़ें:- विवेक तिवारी मर्डर केस: SIT ने किया सीन रीक्रिएशन, अब भी उलझे हैं ये 4 सवाल

Comments
English summary
Congress president Rahul Gandhi on mom Sonia, She goes by feeling, I go on thinking.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X