क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगापुर में बोले राहुल गांधी- हमने हमारे पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, मुझे किसी भी तरह की हिंसा पसंद नहीं

सिंगापुर में बोले राहुल गांधी- , मुझे किसी भी तरह की हिंसा पसंद नहीं

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों सिंगापुर में हैं। वहां आज IIM के भूतपूर्व छात्रों से बातचीत के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल ने कहा किराजनीति में हम ऐसी ताकत का सामना करते हैं जो दिखाई नहीं देती है, मगर आपको नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि हमने हमारे पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है। कारण चाहे जो भी हो, मुझे किसी भी प्रकार की हिंसा पसंद नहीं है। मैं 14 साल का था जब दादी की हत्या हुई थी मेरे पिता की हत्या हुई। जब आप 15 लोगों से सुबह, दोपहर और रात तक घिरे रहते हुए विशेष वातावरण में रहते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह एक विशेषाधिकार है। राहुल ने कहा कि भविष्य की रणनीति के लिए वर्तमान के प्रश्नों पर ध्यान देना जरूरी है। कांग्रेस इन प्रश्नों का समाधान जनता के बीच जा कर चर्चा के जरिये निकालेगी।

हमने हमारे पिता के हत्यारों को माफ कर दिया

उन्होंने कहा कि राजनीति में, जब आप गलत बलों का सामना करते हैं औऱ आपका एक स्टैंड है तो तो आप मरेंगे।भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस सब को साथ ले कर आगे बढ़ना चाहती है, जबकि भाजपा देश के लिए महत्वपूर्ण फैसलों में भी सब को साथ रखने में विश्वास नहीं रखती। राहुल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता है, संस्थानो को ज्यादा स्वायत्तता और फंड उपलब्ध कराने की भी आवश्यकता है।

राहुल ने कहा कि जब हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर भाजपा से संपर्क करते हैं, जैसे कि भूमि अधिग्रहण, जीएसटी, वे हमारी बात नहीं सुनना चाहते थे। यहां तक कि भाजपा के नेताओं को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यही दिक्कत है। उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव में, अगर आप लोगों को एक साथ नहीं लेते हैं, तो आप काम पूरा करने में सक्षम नहीं होंगे। आपको आम सहमति बनाने की आवश्यकता है।

राहुल ने कहा कि अपर्याप्त नौकरियों के कारण देश में आक्रोश पनप रहा है। लघु एवं माध्यम उद्योगों को सशक्त और खेती को उन्नत बनाकर नौकरियों के ज्यादा अवसर पैदा किये जा सकते हैं। लेकिन, वर्तमान में आर्थिक सहायता का अधिकांश हिस्सा 10-15 कंपनियों को जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसान जितना पैसा खेती में लगा रहा है, उतना उसको मिल नहीं रहा, क्योंकि, सरकार से उसे सहयोग नहीं मिल रहा। तकनीक और आधुनिकीकरण से किसान को सशक्त बनाकर विनिर्माण के अवसर देने होंगे।

राहुल ने कहा कि भारत का प्रत्येक क्षेत्र चाहे वो मिर्जापुर, मुरादाबाद, शिवकाशी हो या सूरत- रोजगार की एक परम्परागत क्षमता रखता है। इनको तकनीक, पैसा और बाजार उपलब्ध करवाकर भारत को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में डाइग्नोस्टिक, हेल्थ डेटा, और अस्पताल व्यवस्था को सुचारु और रण।नीतिक ढंग से जोड़कर काम किया जाए तो हम हेल्थ केयर के क्षेत्र में पूरे विश्व में प्रभुत्व कायम कर सकते हैं।

महिला अधिकारों का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता महिलाओं को राजनैतिक रूप से सशक्त करने की है| मैं और मेरी पार्टी के सदस्य इस दिशा में काम कर रहे हैं।

Comments
English summary
Congress President Rahul Gandhi interacted with IIM alumni in Singapore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X