राहुल गांधी ने क्यों कहा, 'अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा'
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस में ना महिलाएं और ना ही वहां बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है, इसलिए वो अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को यूपी के झांसी में ट्रेन के अंदर दो ननों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर भी आरएसएस पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसी ताकतों को साथ मिलकर हराया जाए।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि आरएसएस व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है। अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा।' गौरतलब है कि हाल ही में असम विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते समय भी राहुल गांधी ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के ऊपर भारत की अलग-अलग संस्कृतियों पर हमला करने का आरोप लगाया था।
सांस्कृतिक
विरासत
की
रक्षा
करेगी
कांग्रेस-
राहुल
गांधी
राहुल
गांधी
ने
कहा
था,
'भाजपा
और
आरएसएस
के
लोग
हमारी
भाषाओं,
हमारे
इतिहास,
हमारी
सोच
और
हमारे
रहन-सहन
के
तरीकों
पर
हमला
बोल
रहे
हैं।
इसलिए,
इस
चुनावी
घोषणा
पत्र
में
हम
वादा
करते
हैं
कि
हमारी
पार्टी
असम
के
लोगों
की
सांस्कृतिक
विरासत
की
रक्षा
करेगी।'
इससे
पहले
पिछले
महीने
तमिलनाडु
में
चुनाव
प्रचार
के
दौरान
भी
राहुल
गांधी
ने
आरएसएस
और
भाजपा
को
निशाने
पर
लिया।
राहुल
गांधी
ने
आरोप
लगाया
कि
आरएसएस
और
भाजपा
धनबल
के
जरिए
संस्थागत
संतुलन
को
तबाह
कर
रहे
हैं।
ये
भी
पढ़ें-
क्या
है
झांसी
स्टेशन
पर
दो
ननों
का
वो
मामला,
जिसमें
अमित
शाह
ने
कहा-
'बख्शेंगे
नहीं'