क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचा

अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, जहांगीरपुरी में बीते दिन चलाए गए विध्वंस अभियान से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचा।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली,21 फरवरी। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम का 'अतिक्रमण हटाओ अभियान'चलाया गया जिसमें सड़क किनारे के अवैध निर्माण को हटवाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिया हुआ है। वहीं इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस के जनरल सेकरी अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, जहांगीरपुरी में बीते दिन चलाए गए विध्वंस अभियान से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचा।

congress

पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी कहते हैं, "हम प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। बाद में, हम सोनिया गांधी को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। मकान ने कहा हम पीड़ितों से मिलने जहांगीरपुरी आए हैं। पुलिस सहयोग कर रही है। हम यहां लोगों को यह बताने आए हैं कि इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाए जाने के मामले में कोर्ट अगली सुनवाई अगले हफ्ते करेगी। कोर्ट के आदेश के बावजूद एनडीएमसी का अभियान जारी रहा था, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

देश की सर्वोच्‍च अदालत ने कहा

अगर हमारे आदेश के बाद, मेयर को बताने के बाद भी बुधवार को अभियान जारी था तो हम इसको गंभीरता से लेंगे। जस्टिस एलएन राव ने कहा कि मेयर को अतिक्रमण अभियान रोकने का आदेश दिया गया था, इसके बाद भी यह जारी रहा है तो हम इसको काफी गंभीरता से लेंगे। इस पूरे मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह टिप्पणी की। कोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से पेस हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि अतिक्रमण गलत है, लेकिन जिस तरह से सिर्फ मुस्लिम इलाको को निशाना बनाया गया वह गलत था।

'हमने केवल छोटे अतिक्रमण हटाए', NDMC ने दी ये दलील, तो कोर्ट ने पूछा- क्या उसके लिए बुलडोजर की जरूरत थी?'हमने केवल छोटे अतिक्रमण हटाए', NDMC ने दी ये दलील, तो कोर्ट ने पूछा- क्या उसके लिए बुलडोजर की जरूरत थी?

Comments
English summary
Congress delegation led by Ajay Maken reached Jahangirpuri to meet the affected families
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X