क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के भाषण की दो बड़ी गलतियों पर कांग्रेस ने घेरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे पीएम मोदी एक फिर से भाषण में गलत तथ्यों का इस्तेमाल करने के कारण विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी के भाषण का मजाक उड़ा रहे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए इतिहास पढ़ने की नसीहत दी है। पीएम मोदी भाषण के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और समाजिक कार्यकर्ता योग्रेंद्र यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी को गलती का एहसास दिलाया।

 मोदी ने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया था

मोदी ने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया था

आपको बता दें कि, कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, 'कर्नाटक बहादुरी का पर्याय माना जाता है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने फील्ड मार्शल करियप्पा और जनरल थिमय्या के साथ कैसा बर्ताव किया? इतिहास इस बात का सबूत है कि 1948 में पाकिस्तान को हराने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरु और तत्कालीन रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने जनरल थिमय्या की बेइज्जती की थी।'

कांग्रेस ने दी इतिहास पढ़ने की नसीहत

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि, 'मोदी जी, बेहतर होगा कि आप पेपर देखकर पढ़ना शुरू कर दीजिये ताकि इतिहास का आपका ज्ञान ठीक हो सके। सुरजेवाला ने कहा कि जनरल थिमय्या 8 मई 1957 को सेना प्रमुख बने थे। जैसा कि अपने आरोप लगाया 1947 में नहीं। वहीं सुरजेवाला ने दूसरी गलती बताते हुए कहा कि, वी के कृष्ण मेनन 1947-52 के बीच ब्रिटेन के राजदूत थे, रक्षा मंत्री नहीं थे जैसा कि आपने आरोप लगाए थे।

योगेन्द्र यादव ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया

वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया के संस्थापाक योगेन्द्र यादव ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर लिखा कि, 'नहीं सर, कृष्णा मेनन अप्रैल, 1957 से लेकर अक्टूबर, 1962 तक देश के रक्षा मंत्री थे। वहीं जनरल थिमय्या मई, 1957 से मई 1961 तक सेनाध्यक्ष थे। श्रीमान, क्या पीएमओ एक तथ्य चेक करने वाले को भी अफोर्ड नहीं कर सकता है ? यह बेहद शर्मनाक है।'

ये भी पढ़ें: मोदी के पीएम बनने पर संसद से इस्तीफा देने का किया था ऐलान, उन्हीं के कहने पर रुके रहे

Comments
English summary
Congress asks PM Modi to brush up knowledge of history on Army general K S Thimayya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X