क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरुषि हेमराज हत्याकांड: 'हमारे परिवार ने बहुत कुछ झेला, जिसने समर्थन किया उनका शुक्रिया'

यूपी स्थित नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हेमराज हत्याकांड का फैसला आ गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजेश और नुपुर तलवार को बरी कर दिया है। इसके साथ ही उनकी सजा भी रद्द कर दी गई है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी स्थित नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हेमराज हत्याकांड का फैसला आ गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजेश और नुपुर तलवार को बरी कर दिया है। इसके साथ ही उनकी सजा भी रद्द कर दी गई है। इन सबके बीच नुपुर तलवार के पिता बीजी चिटनिस ने फैसले का स्वागत किया। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी चिटनिस ने कहा कि वो बेटी और दामाद राजेश को जेल में देखना बहुत ही दुखदायी था। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि फैसले के लिए मैं न्यायपालिका का आभारी हूं। तलवार दंपति ने इस दौरान बहुत कुछ सहन किया है। वो भावनात्मक तौर पर टूट चुके हैं। इस उम्र में बेटी को जेल में देखना दुखद है। आरुषि की आंटी वंदना ने फैसले के बाद कहा कि मामले के लंबा खिच जाने की वजह से पूरे परिवार को बहुत कुछ झेलना पड़ा। यह बहुत ही कष्टदायक था। वंदना ने कहा कि जिन्होंने समर्थन किया उनका बहुत बहुत शुक्रिया।

आरुषि हेमराज हत्याकांड

Recommended Video

Aarushi Hemraj case: वो 5 वजहें जिनके आधार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया तलवार दंपत्ति को बरी

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में साल 2008 में हुए बहुचर्चि आरुषि हेमराज हत्याकांड में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया। अदालत ने आरुषि के माता पिता नुपुर और राजेश तलवार को बरी कर दिया। इतना ही अदालत ने उनकी उम्र कैद की सजा को भी रद्द कर दिया। गौरतलब है कि बीते महीने 7 सितंबर को बहस पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

जज बीके नारायण और एके मिश्रा की पीठ ने तलवार दंपति की याचिका पर फैसला सुनाते हुए गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया जिसमें उम्रकैद की सजा दी गई थी।

वहीं इस फैसले पर CBI के पूर्व निदेशक एपी सिंह ने कहा कि इस केस की सबसे बड़ी कमजोरी यह थी कि सीन ऑफ क्राइम को पहले ही दिन बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था। नतीजतन, इसके बाद हमें क्राइम ऑफ सीन से कुछ नहीं मिला, जो हमारे लिए सबसे बड़ा नुकसान था। सिंह ने कहा कि अदालत के फैसले से उन्हें (तलवार दंपति को) क्लीन चिट नहीं मिल रही है, उन्हें संदेह का लाभ मिला है।

ये भी पढ़ें: CBI के पूर्व निदेशक ने कहा- तलवार दंपित निर्दोष नहीं, संदेह का लाभ मिलाये भी पढ़ें: CBI के पूर्व निदेशक ने कहा- तलवार दंपित निर्दोष नहीं, संदेह का लाभ मिला

Comments
English summary
The verdict of Noamra's well-known Aarushi Hemraj massacre in Uttar Pradesh has come. Allahabad High Court has acquitted Rajesh and Nupur Talwar. Along with this, their punishment has also been canceled.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X