क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, 13 ट्रेनें चल रही हैं लेट

कोहरे की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है और कई ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 जनवरी: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस समय कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। कोहरे के चलते देश के कई राज्यों में विजिबिलिटी बेहद कम है, जिसकी वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 8:30 बजे दिल्ली के पालम, पंजाब के अमृतसर, हरियाणा के करनाल और हिसार, यूपी के लखनऊ, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, बिहार के पटना और गया, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और असम के धुबरी में घना कोहरा रहा और विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई।

Recommended Video

Weather Update: Delhi समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर, कई राज्यों में Rain के आसार | वनइंडिया हिंदी
train

वहीं, उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे और धुंध की वजह से गुरुवार को करीब 13 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। सीपीआरओ के मुताबिक, जो ट्रेनें लेट चल रही हैं, उनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रमुख तौर पर शामिल हैं। इनमें गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे की देरी से चल रही है।

दिल्ली में अभी भी वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब'
आपको बता दें कि ठंड के साथ-साथ दिल्ली पर वायु प्रदूषण की भी मार पड़ रही है। वायु प्रदूषण की निगरानी करने वाली संस्था 'सफर' के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 रिकॉर्ड किया गया, जिसके तहत राजधानी की हवा 'बहुत खराब' कैटेगरी में है।

क्या होता है एक्यूआई
गौरतलब है कि जीरो से 50 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई को 'अच्छी हवा' के तौर पर रखा गया है, जबकि 51 से 100 के बीच एक्यूआई 'संतोषजनक हवा' के तौर पर दर्ज की जाती है। इसके अलावा 101 से 200 के बीच 'मध्यम स्तर की हवा', 201 से 300 के बीच 'खराब हवा', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब हवा' और 401 से 500 के बीच की स्थिति 'गंभीर' कैटेगरी की हवा में आती है।

ये भी पढ़ें- आज से दिल्ली में इन तमाम चीजों पर रहेगी पाबंदी, सुरक्षा को और बढ़ाया गयाये भी पढ़ें- आज से दिल्ली में इन तमाम चीजों पर रहेगी पाबंदी, सुरक्षा को और बढ़ाया गया

Comments
English summary
Cold Wave And Fog Grips North India With Train Movement Also Affected
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X