क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'चीन और पाकिस्तान हुए एक, युद्ध हुआ तो भारत को होगा बड़ा नुकसान', राहुल गांधी ने केंद्र को चेताया

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त दिल्ली में है। रविवार को उन्होंने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि पाक और चीन एक हो गए हैं। ऐसे में युद्ध हुआ तो भारत को नुकसान हो सकता है।

Google Oneindia News

rahul gandhi

भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को झड़प हो गई थी। जिसमें दोनों देशों के कई सैनिक घायल हो गए थे। वहीं, इस झड़प के बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है और सीमा विवाद को लेकर सवाल कर रहा है? इसी बीच रविवार को एक फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान मिलकर तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर युद्ध होता है तो वह दोनों देशों के खिलाफ होगा। ऐसे में देश (भारत) को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

रविवार को भारत जोडो यात्रा के दौरान एक यू-ट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं। यदि कोई युद्ध होने वाला है तो यह दोनों के साथ होगा। ऐसे में देश के लिए यह एक बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि भारत अब बेहद कमजोर है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि आपके लिए मेरे अंदर न केवल सम्मान है, बल्कि आपके लिए प्यार और स्नेह भी है। आप इस देश की रक्षा करें। क्योंकि बिना आपके इस देश की कल्पना नहीं की जा सकती है।

पाकिस्तान और चीन के बीच मौजूदा संबंधों को विस्तार से समझाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहले हमारे दो दुश्मन चीन और पाकिस्तान थे और हमारी नीति उन्हें अलग रखने की थी। लेकिन अब पाकिस्तान, चीन और आतंकवाद तीनों से हमारी लड़ाई चल रही है। ये तीनों मिलकर आज एक मोर्चा बनाए हुए हैं। ऐसे में यदि युद्ध होता है तो यह दोनों के साथ होगा। राहुल गांधी ने कहा कि दोनों चीन और पाकिस्तान न केवल सैन्य रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी मिलकर काम कर रहे हैं।

Recommended Video

China के मुद्दे पर सरकार पर बरसे Rahul Gandhi, रक्षा विशेषज्ञ हुए नाराज | वनइंडिया हिंदी * Politics

वहीं, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि 2014 के बाद हमारी आर्थिक रफ्तार धीमी हो गई है। हमारे देश में अशांति, लड़ाई, भ्रम और नफरत है। हमारी मानसिकता अभी भी ढाई मोर्चे की है। इसका फायदा चीन और पाकिस्तान मिलकर उठाने में लगे हैं। यही वजह है कि मैं सरकार से सवाल करता रहता हूं। ऐसे में सरहद पर क्या हुआ सरकार को बताना चाहिए। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो कार्रवाई हमें पांच साल पहले करनी थी, वह हम किए नहीं? वहीं, अगर हम अब भी कार्रवाई नहीं करेंगे तो बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि "अरुणाचल और लद्दाख में सीमा पर जो कुछ हो रहा है, उससे मैं बेहद चिंतित हूं।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 9 दिसंबर को हुई झड़प को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था। जिस पर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 13 दिसंबर को जवाब दिया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा थआ कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार करने की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया। वहीं, इस दौरान उन्होंने भारतीय जमीन पर चीनी कब्जे के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत की रत्तीभर जमीन चीनी कब्जे में नहीं है।

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ जैसा कोच होने के बाद भी इतनी खराब फील्डिंग...भारतीय टीम को पूर्व दिग्गज ने लगाई डांट

Comments
English summary
China and Pakistan are together now if there is war India will suffer says rahul gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X