क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान कल, जानिए प्रमुख सीटों का पूरा गणित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मंगलवार को वोटिंग होगी। दूसरे फेज में प्रदेश की कुल 72 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला 15 साल से सत्ता संभाल रही बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है। हालांकि इस चुनाव में अजित जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने मायावती की बीएसपी के साथ गठबंधन करके सियासी समीकरण को त्रिकोणीय बना दिया है। दोनों ही पार्टियों ने चुनाव पूर्व गठबंधन करके किंगमेकर बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिलहाल प्रदेश में चुनाव प्रचार रविवार को संपन्न होने के बाद अब फैसला जनता के हाथों में है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- सोची-समझी रणनीति के तहत बीजेपी आलाकमान ने अपने तीनों सीएम को दिया फ्री हैंड </strong>इसे भी पढ़ें:- सोची-समझी रणनीति के तहत बीजेपी आलाकमान ने अपने तीनों सीएम को दिया फ्री हैंड

दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग

दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग

छत्तीसगढ़ में लगातार चौथी बार सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने खास रणनीतिक तैयारी की है। चुनाव प्रचार से लेकर सीटों का गणित बिठाने के लिए जमकर माथापच्ची हुई। पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं को उतारा गया। दूसरी ओर 15 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी की ओर से दिग्गज नेताओं ने चुनावी रैलियां कीं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में चुनाव ऐलान के बाद बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी ने कुल चार दौरे और पांच जनसभाएं की हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में पीएम मोदी से कहीं ज्यादा जनसभाएं में की हैं। उन्होंने दोनों चरणों को करीब डेढ़ दर्जन चुनावी सभाएं कीं।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से ज्यादा जनसभाएं कीं

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से ज्यादा जनसभाएं कीं

चुनाव में कांग्रेस ने 80 से करीब स्टार चुनाव प्रचारकों को मैदान में उतारा, सबसे ज्यादा 350 के करीब चुनावी सभाएं दूसरे चरण में की गईं। राहुल गांधी के अलावा राज बब्बर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोतीलाल वोरा, पीएल पुनिया, आनंद शर्मा, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया। दूसरी ओर सत्ताधारी बीजेपी की ओर से पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत 20 से ज्यादा बड़े नेताओं प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने अकेले 50 से ज्यादा रैलियां कीं।

कांग्रेस-बीजेपी ने जमकर किया चुनाव प्रचार

कांग्रेस-बीजेपी ने जमकर किया चुनाव प्रचार

चुनाव में कांग्रेस ने 80 से करीब स्टार चुनाव प्रचारकों को मैदान में उतारा, सबसे ज्यादा 350 के करीब चुनावी सभाएं दूसरे चरण में की गईं। राहुल गांधी के अलावा राज बब्बर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोतीलाल वोरा, पीएल पुनिया, आनंद शर्मा, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया। दूसरी ओर सत्ताधारी बीजेपी की ओर से पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत 20 से ज्यादा बड़े नेताओं प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने अकेले 50 से ज्यादा रैलियां कीं।

क्या अजित जोगी बनेंगे किंगमेकर?

क्या अजित जोगी बनेंगे किंगमेकर?

अजीत जोगी और मायावती के गठबंधन की बात करें तो सियासी जानकार इस गठबंधन को बेहद अहम मानकर चल रहे हैं। दोनों पार्टियों के रणनीतिकारों ने करीब दो सौ से ज्यादा चुनावी रैलियां की हैं। बीएसपी चीफ मायावती और अजित जोगी ने संयुक्त रूप से करीब 5 से ज्यादा चुनावी जनसभाएं की हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की प्रमुख सीटों पर नजर डालें तो कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की प्रमुख सीटें

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की प्रमुख सीटें

Raipur City North- रमन सरकार में कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल यहां से मैदान में हैं।
Raipur City North- रमन सरकार में मंत्री राजेश मूणत चुनाव लड़ रहे हैं।
Bilaspur- रमन सरकार में मंत्री अमर अग्रवाल मैदान में हैं।
Baikunthpur-रमन सरकार में मंत्री भैयालाल राजवाड़े मैदान में।
Pratappur-गृह मंत्री रामसेवक पैकरा मैदान में।
Mungeli-रमन सरकार में मंत्री पुन्नूलाल मोहिले चुनाव लड़ रहे हैं।
Bhilai Nagar-रमन सरकार में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय चुनाव मैदान में।
Nawagarh-रमन सरकार में मंत्री दयालदास बघेल मैदान में।
Kurud- कद्दावर मंत्री अजय चंद्राकर मैदान में।
Bilha-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मैदान में।
Kharsia- पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी चुनाव मैदान में।
Patan- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल चुनाव मैदान में।
Ambikapur- नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव चुनाव मैदान में।
Durg-rural- छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के एकमात्र सांसद ताम्रध्वज साहू मैदान में।
Sakti-पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता चरणदास महंत मैदान में
Marwahi-पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी मैदान में।
Kota-अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी मैदान में।
Manendragarh-अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी मैदान में।
Akaltara-अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी मैदान में।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 'महागठबंधन' के बीच अखिलेश की खरी-खरी, बोले- 'साइकिल' रोकोगे तो हैंडल से हटा देंगे 'हाथ' </strong>इसे भी पढ़ें:- 'महागठबंधन' के बीच अखिलेश की खरी-खरी, बोले- 'साइकिल' रोकोगे तो हैंडल से हटा देंगे 'हाथ'

Comments
English summary
chhattisgarh assembly election 2018: Second Phase Voting tuesday, know about major seats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X