क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंडीगढ़: कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों के लिए लग्जरी होटल में ठहरने का मुफ्त इंतजाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली- चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले या उनके संपर्क में आने वाले डॉक्टरों के लिए खास इंतजाम किए हैं। फैसले के मुताबिक जो डॉक्टर मौजूदा हालात में अपने परिवार वालों से नहीं मिलना चाहते, उनके रहने और खाने के लिए होटल पार्क व्यू में मुफ्त इंतजाम किया जा रहा है।

Chandigarh: Free arrangements for doctors in Corona to stay in luxury hotels

बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आने की वजह से अगर डॉक्टर परिवार वालों से अलग क्वारंटाइन में रहना चाहते हैं तो उनके लिए पार्क व्यू होटल में ठहरने और खाने की मुफ्त व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। फैसले के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के हर डॉक्टर के लिए यह इंतजाम है, यहां तक कि पीजीआईएमईआर के डॉक्टर भी यह सुविधा ले सकते हैं।

इस बीच चंडीगढ़ के प्रशासक को उनके सलाहकार मनोद परीदा ने कैबिनेट सचिव से सुबह हुई बातचीत के बारे में भी बताया है। उन्होंने ये भी बताया है कि शहर के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रोटेक्टिव सूट और बाकी सामान भी रास्ते में हैं। जबकि, नगर निगम के कमिश्नर केके यादव ने बताया कि वो 8 और कंपनियों को मसलन, पंजाब एग्रो, रिलायंस, बिग बाजार, बिग बास्केट, भेजो और ग्रॉफर्स को घरों तक ग्रोसरी पहुंचाने को कहा है। यही नहीं निगम गायों के लिए चारा का इंतजाम करने के साथ ही कुछ स्थानों पर सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों को भी खाना उपलब्ध करा रहा है। निगम ने अपने सफाई कर्मियों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराने के साथ ही एक हजार रुपये बोनस देने की भी घोषणा की है।

इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि पिछले 31 मार्च को उसकी ओर से जरूरतमंदों को खाने के 41,754 पैकेट वितरित किए गए। यही नहीं महीने की शुरुआत होने के मद्देनजर बैंकों और एटीएम में भी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि लोगों को अपनी सैलरी निकालने में परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ें- चीन: एक नया कोरोना वायरस खोजने का दावा, लंबे वक्त तक कर सकता है संक्रमितइसे भी पढ़ें- चीन: एक नया कोरोना वायरस खोजने का दावा, लंबे वक्त तक कर सकता है संक्रमित

Comments
English summary
Chandigarh: Free arrangements for doctors in Corona to stay in luxury hotels
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X