नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से होगी शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाके में भड़की हिंसा अब शातं हो चुकी है। हिंसा की वजह से नार्थ ईस्ट में सभी स्कूलों को बंद रखा गया था। वहीं बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई थी। अब वहां स्थिति सामान्य हो रही है। ऐसे में CBSE ने बोर्ड परीक्षा को तय शिड्यूल के मुताबिक करवाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं हिंसा की वजह से नार्थ ईस्ट दिल्ली में 28 और 29 फरवरी को होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी। इसके अलावा 26-27 फरवरी को होने वाली परीक्षा को हिंसाग्रस्त इलाकों के 86 केंद्रों पर टाल दिया गया था। अब CBSE इन परीक्षा को 2 मार्च को लेने जा रही है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से कराने का फैसला किया है। गुरुवार को सीबीएसई ने नार्थ ईस्ट दिल्ली के स्कूलों को सर्कुलर जारी कर प्रधानाचार्यों से छात्र-छात्रों की जानकारी मांगी है। स्कूलों से जानकारी मिलने के बाद सीबीएसई रद्द हुई परीक्षा दोबारा कराने के लिए तारीखों का ऐलान करेगा।
वहीं सीबीएसई ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस सिलसिलें में एक हलफनामा दायर किया है। सीबीएसई द्वारा दायर की गई याचिका के बाद हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शांतीपूर्ण तरीके से परीक्षा करवाने का आदेश दिया है। वहीं उत्तर पूर्व जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राईवेट स्कूल 7 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। इन स्कूलों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है, लेकिन जल्द ही उसकी नई तारीख घोषित की जाएगी।
Jio यूजर्स को मिला होली का तोहफा, कंपनी ने पेश किया दो धमाकेदार प्लान
Central Board of Secondary Education (CBSE): School Principals have been requested to provide the list of such students to the Board who are not able to appear in the exams to be conducted up to 7th March 2020. https://t.co/3IYPXH0S60
— ANI (@ANI) March 1, 2020