
California Kidnapping: मृतक के भाई बोले- पुलिस कर रही जांच, कुछ दिनों में देंगे अपडेट
California (अमेरिका) में एक दर्दनाक घटना घटी है, जहां एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों का कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया गया था, जिनके शव अब बरामद हुए हैं। मृतकों में एक 8 महीने की बच्ची भी शामिल है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, उसी के आधार पर कैलिफोर्निया की पुलिस जांच कर रही, लेकिन अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं इस मामले में मृतक के रिश्तेदार चरणजीत सिंह ने जल्द इंसाफ की उम्मीद जताई।

मृतक अमनदीप सिंह के चचेरे भाई चरणजीत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है। इस वजह से अगले कुछ दिनों में उनको सही जानकारी देगी। उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आगे कहा कि अमनदीप मेरे चचेरे भाई थे और 16-17 साल से अमेरिका में बसे थे। वहां पर उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। गुरुवार सुबह जब उनको पता चला कि उनके रिश्तेदारों का शव कैलिफोर्निया के खेत में मिला, तो उनके होश उड़ गए। ये घटना भारतीय समयानुसार 3 अक्टूबर की रात को बताई जा रही है।
ऐसे समझें घटना
ये परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का मूल निवासी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कैलिफोर्निया में चार लोगों को 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे-59 के 800 ब्लॉक से बंदूक के बल पर जबरन अगवा किया गया था। जिसमें जसदीप सिंह (36), उनकी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और अमनदीप सिंह (39) शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी कि गुरुवार सुबह खबर आई कि चारों के शव एक खेत में बरामद हुए हैं।
कैलिफोर्निया में दो छोटे विमान आपस में टकराए, कई लोगों की मौत
एक संदिग्ध हिरासत में
वहीं पुलिस ने इस केस में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसने गिरफ्तारी के डर से खुद को मारने की कोशिश की। उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस को एक जला हुआ ट्रक भी बरामद हुआ है, जो अमनदीप का था। आशंका जताई जा रही कि सबूत मिटाने के लिए किडनैपर्स ने उस ट्रक को आग के हवाले कर दिया।