क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली हिंसा: घर वापस लौटा BSF जवान अनीस, जला मकान देखकर बोला- भाग्यशाली हूं जो...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में 24 फरवरी को भड़की हिंसा में कई मासूमों के घर और दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। इस हिंसा में 42 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी वहीं, करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हिंसा की आग में एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान का घर भी भेंट चढ़ गया जो उस दौरान ओडिशा में तैनात था। हालांकि जब इस घटना का पता वरिष्ठ अधिकारियों को चलता तो वह जवान की मदद के लिए उसके घर पहुंचे और मुलाकात की। खजूरी खास इलाके में रहने वाले बीएसएफ के कांस्टेबल मोहम्मद अनीस अब अपने घर पहुंच गए हैं और अपने परिजनों से मिलते ही भावुक हो गए।

हिंसा की आग में जल गया था बीएसएफ जवान का घर

हिंसा की आग में जल गया था बीएसएफ जवान का घर

खजूरी खास इलाके में रहने वाले बीएसएफ के कांस्टेबल मोहम्मद अनीस का घर उस समय हिंसा की भेंट चढ़ गया जब दिल्ली में कुछ अपद्रवी उत्पात मचा रहे थे। मोहम्मद अनीस को जब अपने घर के बारे में पता चला तो परेशान हो गए और तुरंत अधिकारियों से छुट्टी की अपील की। हालांकि उन्होंने अपने साथ हुए इस हादसे का जिक्र वरिष्ठों के सामने नहीं किया लेकिन जब समाचार से अधिकारियों को पता चला तो वह जवान की मदद के लिए आगे आए। सीमा सुरक्षा बल की एक टीम ने शनिवार को कांस्टेबल मोहम्मद अनीस के घर का दौरा किया।

बीएसएफ परिवार का धन्यवाद: मोहम्मद अनीस

बीएसएफ परिवार का धन्यवाद: मोहम्मद अनीस

डीआईजी (मुख्यालय) पुष्पेंद्र राठौर ने शनिवार को बताया कि मोहम्मद अनीस अभी ओडिशा में तैनात हैं और जल्द ही उन्हें दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों की मदद मिलने से मोहम्मद अनीस को नया हौंसला मिला है और इसके लिए उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों का धन्यवाद किया है। रविवार को मोहम्मद अनीस ने कहा, महानिदेशक, महानिरीक्षक और बीएसएफ के उप महानिरीक्षक सभी मेरी बहुत मदद कर रहे हैं, मैं बीएसएफ परिवार का हिस्सा बनने के लिए आज खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

तीन महीने बाद होनी थी जवान की शादी

ओडिशा में तैनात मोहम्मद अनीस के परिजन उनकी शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन हिंसा की आग ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। हालांकि अनीस के घर पहुंचे डायरेक्टर जनरल विवेक जोहरी ने बताया कि हम उनकी वित्तिय मदद करेंगे और इंजिनियरिंग विभाग की एक टीम जवान के घर पर नुकसान का जायजा भी ले रही है। विवेक जोहरी ने जवान को शादी के लिए शुभकामनाएं दीं और कुछ उपहार भी दिए। बता दें कि मोहम्मद अनीस ने साल 2013 में बीएसएफ जॉइन किया था। हिंसा के दौरान किसी तरह उनके परिजनों ने अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: एसएन श्रीवास्तव ने लिया दिल्ली पुलिस आयुक्त का चार्ज, बोले- दंगा भड़काने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Comments
English summary
BSF constable Mohammad Anees whose house was set on fire during Delhi Violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X