क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड में भाई-बेटे नहीं चलते, बहनोई तो दूर की बात है: सलमान खान

'बिग बॉस' और 'दस का दम' होस्ट करने वाले सलमान टीवी को पॉवरफुल मीडिया मानते हैं. वो कहते हैं, "टीवी को कमतर आंका जाता है. कहा जाता है कि फ्लॉप होने के बाद सितारे टीवी की ओर रुख करते हैं पर यह सच्चाई नहीं है. टीवी की पहुँच बहुत ही अद्भुत है. मैं टीवी करता हूँ. कई अभिनेता वहां अच्छी कमाई कर रहे हैं."

"मुझे याद है 'दस का दम' के एक एपिसोड में जब आमिर शो पर आये थे तब टीआरपी 3.2 थी, वहीं उसी शो में जब टीवी की चार अभिनेत्रियां साथ आईं तो टीआरपी 5.8 थी."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सलमान खान
Spice PR
सलमान खान

सलमान खान ने अपनी फ़िल्मों से कई अभिनेत्रियों को लॉन्च किया है. सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी के बाद अब सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं.

आयुष सलमान की बहन अर्पिता खान के पति हैं. वो 'लव यात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फ़िल्म में उनके अपोज़िट वारिणा हुसैन हैं.

सलमान खुद फ़िल्म के प्रोमोशन में जुटे हैं. इसके साथ ही एक बार फिर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर बहस शुरू हो गई है.

हालांकि सलमान खान का कहना है कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद नहीं चल सकता है.

बीबीसी से बातचीत में सलमान ने कहा, "यहां सिर्फ़ दर्शक आपको स्टार बना सकते हैं. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप किसके बेटे है. यहाँ भाई-भतीजावाद नहीं चल सकता फिर आप कितना भी ज़ोर लगा लें, किसी को स्टार नहीं बना सकते."

उन्होंने कहा कि यहाँ भाई नहीं चलता, बेटा नहीं चलता, बहनोई तो बहुत दूर की बात है.

सलमान कहते हैं, "मैं लेखक का बेटा हूं. अजय देवगन एक्शन डायरेक्टर के बेटे हैं. लेकिन स्टार दर्शक ही बनाते हैं और आप पता नहीं लगा सकते कि दर्शक को आपमें क्या अच्छा लगेगा."

वो कहते हैं कि आप भले ही सबसे खूबसूरत इंसान या बेहतरीन अभिनेता हों, फिर भी दर्शक आपको नकार सकता है."

सलमान 'लवरात्रि' को 'लवयात्री' करने पर क्यों मजबूर हुए

सलमान खान का बहनोई
Spice PR
सलमान खान का बहनोई

बड़े सितारे हिट की गारंटी नहीं

सलमान खान ने साफ़ किया कि फ़िल्म में बड़े सितारों के जुड़ने से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. कई बार बड़े सितारे भी सिनेमाघरों में चित हो जाते हैं.

वो कहते हैं, "उनकी खुद की फ़िल्में नहीं चलतीं तो वो दूसरों की फ़िल्में कैसे चला सकते है. दोस्ती के कारण उन्होंने कई फ़िल्मों में मेहमान भूमिका निभाई है, पर वो बॉक्स ऑफ़िस में कमाल नहीं कर पाईं."

सलमान खान का कहना है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में सभी स्टार बनने आते हैं पर सबकुछ नसीब पर निर्भर करता है.

सलमान अपने आपको खुशनसीब मानते हैं कि वो स्टार बने और उनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ से अधिक कमा सकीं.

बिग बॉस
Spice PR
बिग बॉस

'टीवी को कमतर आंकना ठीक नहीं'

उनका मानना है कि 'अब फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत बदल गई है. अब एक फ़्लॉप से भले दर्शक ना बदले पर फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग बदल जाते है. अब फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक हो गई है. पर बुरी चीज़ ये है कि अब लोग दूसरे की सफलता से ईर्ष्या करते हैं जो पहले नहीं हुआ करती थी.'

'बिग बॉस' और 'दस का दम' होस्ट करने वाले सलमान टीवी को पॉवरफुल मीडिया मानते हैं. वो कहते हैं, "टीवी को कमतर आंका जाता है. कहा जाता है कि फ्लॉप होने के बाद सितारे टीवी की ओर रुख करते हैं पर यह सच्चाई नहीं है. टीवी की पहुँच बहुत ही अद्भुत है. मैं टीवी करता हूँ. कई अभिनेता वहां अच्छी कमाई कर रहे हैं."

"मुझे याद है 'दस का दम' के एक एपिसोड में जब आमिर शो पर आये थे तब टीआरपी 3.2 थी, वहीं उसी शो में जब टीवी की चार अभिनेत्रियां साथ आईं तो टीआरपी 5.8 थी."

बतौर निर्माता सलमान खान खुद को बहुत ही ज़िम्मेदार मानते हैं. उनकी फ़िल्म 'लव यात्री' शुक्रवार को रिलीज़ हुई है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Brothers and sons do not walk in Bollywood brother-in-law is far away Salman Khan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X