क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India vs China: किसकी सेनाएं कितनी ताकतवर, किसके पास कितने हथियार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। साल 2017 में डोकलाम विवाद में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं। करीब तीन वर्ष बाद दोनों देशों के बीच फिर से तनाव की स्थिति है। दो हफ्तों से एलएसी पर सेनाएं इकट्ठा हैं और इस जमावड़े के बाद सबकुछ सामान्‍य होने के दावे गलत लगने लगते हैं। भारत और चीन के बीच करीब 3500 किलोमीटर लंबी एलएसी है और कई दशकों से यह तनाव का विषय बनी हुई है। इस बार लद्दाख में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी यह बात कई बार कह चुके हैं कि अब भारत की सेना के पास पूरी ताकत से चीन का जवाब देने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें-ताइवान पर मोदी सरकार के इस फैसले से चीन को लगी मिर्चीयह भी पढ़ें-ताइवान पर मोदी सरकार के इस फैसले से चीन को लगी मिर्ची

Recommended Video

India Vs China Ladakh Tension: कौन ज्यादा ताकतवर, किसके पास कितने हथियार? | वनइंडिया हिंदी
किसका कितना रक्षा बजट

किसका कितना रक्षा बजट

भारत ने वर्ष 2020-2021 के लिए रक्षा बजट में हल्‍का इजाफा किया और इस बार का रक्षा बजट 3.37 लाख करोड़ तय हुआ है। अगर इसमें रक्षा पेंशन को भी जोड़ दिया जाए तो बजट करीब 4.7 लाख करोड़ हो जाएगा। पिछले वर्ष यानी साल 2019 मेंका रक्षा बजट साल 1962 में चीन से हुई जंग के दौरान आए बजट के बाद पहला बजट था जिसमें सेनाओं को सबसे कम पूंजी दी गई थी। अगर चीन की बात करें तो इसका रक्षा बजट कोरोना वायरस महामारी के बाद भी भारत से तीन गुना ज्‍यादा है। अमेरिका के बाद चीन मिलिट्री पर सबसे ज्‍यादा खर्च करने वाला देश है। 22 मई को चीन ने अपना रक्षा बजट पेश किया है और इस वर्ष रक्षा बजट में करीब 6.6 प्रतिशत का इजाफ किया गया है। अब चीन का रक्षा बजट 179 बिलियन डॉलर है और यह भारत के रक्षा बजट के मुकाबले करीब तीन गुना ज्‍यादा है। लेकिन कई बिलियन डॉलर वाला यह रक्षा बजट पिछले कई दशकों में आया सबसे कम डिफेंस बजट है।

किसके पास कितने सैनिक

किसके पास कितने सैनिक

ग्‍लोबल फायर पावर रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की रैकिंग में भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश है जिसके पास सबसे ताकतवर सेना है। ग्‍लोबल फायर पावर के मुताबिक भारत के पास इस समय एक अनुमान के मुताबिक कुल 3,544,000 मिलिट्री पर्सनल हैं। इसमें से 1,444,000 सक्रिय और 2,100,000 रिजर्व पर्सनल हैं। अगर, चीन की बात करें ग्‍लोबल फायर पावर की लिस्‍ट में यह तीसरे नंबर पर है। चीन के पास इस समय कुल 2,693,000 मिलिट्री पर्सनल हैं। इसमें से 21,83,000 सक्रिय और 510,000 रिजर्व पर्सनल हैं।

किसके पास कितने एयरक्राफ्ट

किसके पास कितने एयरक्राफ्ट

भारत की मिलिट्री के पास 2,123 एयरक्राफ्ट हैं जिसमें से 538 फाइटर जेट्स, 172 अटैक एयरक्राफ्ट, 23 अटैक हेलीकॉप्‍टर्स, 250 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 77 स्‍पेशल मिशन एयरक्राफ्ट, 722 हेलीकॉप्‍टर्स और 359 ट्रेनर जेट्स हैं। चीन की बात करें तो उसके पास करीब कुल 3,210 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें से 1,232 फाइटर जेट्स हैं जिसमें से 371 सिर्फ अटैक के लिए हैं। 224 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 111 स्‍पेशल मिशन एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्‍टर्स 911 और अटैक हेलीकॉप्‍टर्स 281 और 314 ट्रेनर जेट्स हैं।

किसके पास कितने टैंक्‍स

किसके पास कितने टैंक्‍स

इंडियन आर्मी के पास इस समय 4,292 टैंक्‍स हैं तो चीन की सेना के पास 3,500 टैंक्‍स हैं। हाल ही में चीन की सेना ने नए हल्‍के लड़ाकू टैंक्‍स (एलबीटी) का ट्रायल पूरा किया और इसे सेना में शामिल किया गया है। इस टैंक का ट्रायल तिब्बत में हुआ था। वहीं, अगर बात फील्‍ड आर्टिलरी की करें तो भारत के पास इसकी संख्‍या 4,060 और चीन के पास 3,600 है। भारत के पास 6,705 बख्‍तरबंद वाहन हैं। चीन के पास ऐसे वाहनों की संख्‍या सिर्फ 4,788 ही है।

नेवी की ताकत किसकी कैसी

नेवी की ताकत किसकी कैसी

इंडियन नेवी के पास 285 ऐसे संसाधन हैं जो तटीय सीमा की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा उसके पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर, 16 पनडुब्बियां, 13 फ्रिगेट्स और 10 डेस्‍ट्रॉयर हैं। कोवर्ट ऑपरेशंस के लिए 19 वॉरशिप्‍स, गश्‍त के लिए 139 शिप्‍स और माइन वॉरफेयर के लिए तीन खास जहाज हैं। चीन के पास नौसेना वाहनों की संख्‍या 777 है। उसके के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, 74 पनडुब्बियां और 36 डेस्‍ट्रॉयर्स, 52 फ्रिगेट्स, 50 शिप्‍स कोवर्ट ऑपरेशंस के लिए और 220 गश्‍ती जहाज हैं।

Comments
English summary
Border dispute: India vs China military strength comparison.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X