क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियां गंगा जी में विसर्जित, BKU ने किया देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अक्टूबर 24। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अपने कार्यकर्ताओं से 26 अक्टूबर को देशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है। बीकेयू का ये आंदोलन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर होगा। यूनियन ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस दिन देशभर के जिला मुख्यालयों पर आंदोलन किया जाएगा, सभी कार्यकर्ता आंदोलन की तैयारी करें।

BKU

लखीमपुर खीरी की घटना में मुख्य आरोपी है केंद्रीय मंत्री का बेटा

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना में अजय कुमार मिश्र के बेटे पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वो अभी तक पुलिस की हिरासत में हैं। अजय कुमार मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर ये आरोप लगे थे कि उनके काफिले ने ही लखीमपुर में आंदोलनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी। इस घटना में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।

गंगा जी में मारे गए किसानों की अस्थियां विसर्जित

आपको बता दें कि लखीमपुर की घटना में मारे गए किसानों की अस्थियां रविवार को गंगा जी में विसर्जित की गईं। बीकेयू नेता चौधरी दिगंबर सिंह ने बिजनौर जाकर किसानों की अस्थियां विसर्जित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद हुए किसानों का बलिदान याद रखा जाएगा। किसानों की अस्थियां कई राज्यों से होते हुए बिजनौर पहुंची थी।

हाल ही में किसानों ने किया था 'रेल रोको आंदोलन'

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार हो रहा है। हाल ही में किसानों ने पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में 'रेल रोको आंदोलन' किया था। पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान और यूपी में भी किसानों ने आंदोलन किया था, लेकिन उसका इतना व्यापक असर देखने को नहीं मिला था। यूपी में कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं हुआ था और पूरा विरोध शांतिपूर्ण रहा था।

ये भी पढ़ें: Fuel Rates: राहुल-प्रियंका ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा-'पेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है'ये भी पढ़ें: Fuel Rates: राहुल-प्रियंका ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा-'पेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है'

Comments
English summary
BKU calls for nationwide agitation on 26th october, Seeks ajay Mishra Arrest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X