राजकोट। कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की शाखाओं में महिलाओं के शार्टस ना पहन कर जाने को लेकर दिए बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गई हैं। गुजरात के राजकोट में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पुतले लेकर नारेबाजी की, भाजपा कार्यकर्ताओं के कहना है कि कांग्रेस नेता ने अपने बयान से महिलाओं का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

क्या बोले थे कांग्रेस उपाध्यक्ष
अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को राहुल गांधी ने वडोदरा में छात्रों से बात करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरएसएस को भी आड़े हाथों लिया। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की सोच है कि जब तक महिला चुप है तब तक वो ठीक है, जैसे ही महिला ने मुंह खोला, वैसे ही उसे चुप करवा दो। राहुल गांधी ने सवाल किया कि आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने 'कहा कि क्या महिलाओं को कभी शॉर्ट्स में देखते हैं शाखा में? मैंने तो नहीं देखा' राहुल ने संघ पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस किसी भी तरह से महिलाओं को बराबरी नहीं देता है।

आनंदी बेन पटेल ने जताया विरोध
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी विरोध जताते हुए उनसे माफी की मांग की है। आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस महिलाओं के बारे में कैसी सोच रखती है ये राहुल गांधी के बयान से सामने आ गया है। आंनदीबेन पटेल ने कहा है कि राहुल गांधी की मां और बहन से ये पूछा जाना चाहिए क्या राहुल ने ऐसा कहकर महिलाओं का अपमान नहीं किया है। आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि राहुल का बयान गुजरात की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल से पूछना चाहती हूं कि क्या आप यही देखते रहते हो कि महिलाओं के कौन सा कपड़ा पहन रखा है क्या आपकी सोच ऐसी है?
VIDEO: राहुल के बयान पर आनंदीबेन का पलटवार, क्या आप महिलाओं के कपड़े देखते रहते हो?