क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्नब की गिरफ्तारी पर दिल्ली में BJP नेता तजिंदर बग्गा ने लगवाए 'आपातकाल 2.0' के पोस्टर, यूजर बोले- इसे कहते हैं मुंहतोड़ जवाब

अर्नब की गिरफ्तारी पर दिल्ली में BJP नेता तजिंदर बग्गा ने लगवाए 'आपातकाल 2.0' के पोस्टर, यूजर बोले- इसे कहते हैं मुंहतोड़ जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक (एडिटर-इन-चीफ) अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक को आत्महत्या मामले में उकसाने के आरोप में अर्नब की गिरफ्तारी महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार (4 नवंबर) को की। बीजेपी के सारे बड़े नेताओं सहित केंद्रीय मंत्रियों ने इसे लोकतंत्र की हत्या कहा है। देशभर कई राज्यों में इस मामले को लेकर विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने आज आपातकाल के दिन की याद ताजा कर दी है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने अर्नब की गिरफ्तारी को लेकर विरोध किया। इसी बीच बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन और कनॉट प्लेस के बाहर आपातकाल 2.0 के पोस्टर लगा दिए हैं, जो ट्विटर पर वायरल हो गई है।

Tajinder Bagga

पोस्टर में उद्धव ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर

इस पोस्टर में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पूर्व प्रधाममंत्री इंदिरा गांधी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में बड़े-बड़े शब्दों में लिखा है, 'आपातकाल, 2.0 में आपका स्वागत है।' पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए भी तजिंदर बग्गा ने लिखा है, आपातकाल 2.0. ट्विटर पर तजिंदर बग्गा वीडियो भी शेयर कर बताया है कि उन्होंने पोस्टर कहां-कहां दिल्ली में लगवाए हैं।

पोस्टर लगाने के बार में मीडिया चैनल से बात करते हुए तजिंदर बग्गा ने कहा, 'हमने पूरे कनॉट प्लेस (सीपी) और महाराष्ट्र सदन के बाहर पोस्टर लगाए हैं। जिस तरह से 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के बारे में सुना था, कैसे पत्रकारों को जेल में बंद कर दिया गया था, ठीक उसी तरह का व्यवहार उद्धव सरकार कर रही है।

तजिंदर बग्गा ने कहा, 'महाराष्ट्र में आज आपातकाल जैसे हालात हैं। राज्य में लोगों को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर पीटा जा रहा है। नागपुर में जैसे ही कोर्ट ने अर्नब को जमानत दी, वैसे ही मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गई, ये सब दिखाता है कि उद्धव सरकार किस तरह का बर्ताव कर रही है।'

ट्विटर यूजर बोले- जवाब तो सबने दिया लेकिन इसे मुंहतोड़ जवाब कहते हैं

आपातकाल 2.0 वाला तजिंदर बग्गा का ये पोस्टर वायरल हो गया है। इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। एक यूजर (@vijaymau) ने पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया,'जवाब तो सबने दिया। पर मुंहतोड़ जवाब तजिंदर बग्गा ने दिया है।'

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आपातकाल 2.0 में सबका स्वागत है, भारत माता की जय।' एक यूजर ने तजिंदर बग्गा के लिए लिखा है- ये आपने अच्छा किया है। बर्बर शासन को सबक सिखाने का ये अच्छा तरीका है।

वहीं एक यूजर ने लिखा है, भाई साहब आप तो दुनिया से हटकर ही काम करते है बिल्कुल सही कहा आपने ये आपातकाल 2.0 है ! इस पोस्टर को ज्यादातर लोगों ने 'आपातकाल 2.0 में सबका स्वागत है', इसी लाइन के साथ शेयर किया है।

जानें अर्नब गोस्वामी की किस मामले में हुई गिरफ्तारी

अर्नब गोस्वामी को बुधवार देर रात कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने यहां से अर्नब को 18 नवंबर तक न्यायित हिरासत में भेजा है। अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर गुरुवार (5 नवंबर) को सुनवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक सुनवाई दोपहर 2 बजे के बाद होगी।

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामला में हुई है। 53 साल के इंटिरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक मई 2018 में अलीबाग तालुका के कवीर गांव में अपने फार्महाउस पर मृत पाए गए थे। उनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिसमें तीनों लोगों का नाम था। अर्नब के साथ फिरोज शेख और नीतेश सारदार का नाम शामिल था। अर्नब पर 83 लाख रुपये, फिरोज शेख पर 55 लाख रुपये और नीतेश सारदार पर 4 करोड़ रुपये बकाया होने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- 'अर्नब सुशांत के लिए आक्रमक शो कर रहे थे और मेरे पिता के सुसाइड केस में...', इंटीरियर डिजाइनर नाइक की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

Comments
English summary
BJP Tajinder Bagga pastes 'Emergency 2.0' posters outside Maharashtra Sadan and delhi onter area after Arnab Goswami arrest twitter reaction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X