क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में वे होम आइशोलेशन में रहेंगे और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है। इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि अब ये नेता महामारी से उबर चुके हैं।

Recommended Video

Coronavirus India Update: BJP अध्यक्ष JP Nadda हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा- तबीयत ठीक है |वनइंडिया हिंदी
BJP president JP Nadda infected with Coronavirus

उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बारे में सुना। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं।

जेपी नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। दिल्ली लौटने के बाद शनिवार को जेपी नड्डा के गले में खरास महसूस हुई थी। ऐसे में उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वे होम आइशोलेशन में हैं। उनके साथ के कुछ लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई है। इससे पहले बिहार चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

किसानों के समर्थन में सोमवार को उपवास रखेंगे सीएम केजरीवाल, पूरे देश से भी की यही अपीलकिसानों के समर्थन में सोमवार को उपवास रखेंगे सीएम केजरीवाल, पूरे देश से भी की यही अपील

Comments
English summary
BJP president JP Nadda infected with Coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X