क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पायलट सीट पर थे बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, लखनऊ की थी फ्लाइट,पार्टी नेताओं का इस तरह किया स्वागत- Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 मार्च: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथग्रहण समारोह में शुक्रवार को दिल्ली से भाजपा नेताओं और मंत्रियों का एक बड़ा काफिला लखनऊ पहुंचा। संसद का सत्र चल रहा है, लिहाजा कई पार्टी सांसदों और को राजधानी दिल्ली से लखनऊ की उड़ान पकड़नी थी। ये नेता जब इंडिगो की दिल्ली-लखनऊ की फ्लाइट में सवार हुए और उनका कैप्टन ने स्वागत किया तो पता चला कि कॉकपिट में पायलट की सीट पर उनके ही एक साथी सांसद राजीव प्रताप रूडी बैठने वाले हैं। रूडी ने मंत्रियों और सांसदों के साथ ही बाकी यात्रियों का स्वागत किया और बताया भी ये लोग यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं। योगी सरकार में इसबार कुल 52 मंत्री बनाए गए हैं और अभी से 2024 के लिए जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की गई है।

भाजपा सांसद ने पायलट बनकर उड़ाया विमान

भाजपा सांसद ने पायलट बनकर उड़ाया विमान

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैप्टन राजीव प्रताप रूडी शुक्रवार को इंडिगो के एक विमान के पायलट बनकर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस विमान में बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान विमान के पायलट और पूर्व नागरिक उड्डयन और कौशल विकास मंत्री मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने यात्रियों के रूप में बैठे कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसद का विमान में स्वागत किया, जो वीडियो वायरल हो रहा है। रूडी ने बताया भी उन लोगों के एकसाथ जाने का मकसद क्या है।

पीएम मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और सीएम हुए शामिल

पीएम मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और सीएम हुए शामिल

शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में योगी सरकार के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे हुए थे। लेकिन, इस दौरान अपने विमान के पायलट के रूप में अपने ही साथी को देखना भाजपा सांसदों और मंत्रियों के लिए खास अनुभव का पल रहा। लखनऊ में शपथग्रहण समारोह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़े उत्सव की तरह रहा।

योगी मंत्रिपरिषद में 52 मंत्री शामिल

योगी मंत्रिपरिषद में 52 मंत्री शामिल

गौरतलब है कि अपने दूसरे कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने 52 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल करके सभी तरह के जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की है। इस बार भी दो नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, जबकि दिनेश शर्मा की छुट्टी कर दी गई है। खास बात ये है कि सिराथू सीट से चुनाव हारने के बावजूद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि पाठक ने लखनऊ कैंट सीट से बड़ी जीत दर्ज की है। पिछले मंत्रिमंडल में पाठक कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं ब्रजेश पाठक ? UP की छात्र राजनीति से डिप्टी सीएम बनने तक का सफर, कभी थे मायावती के करीबीइसे भी पढ़ें- कौन हैं ब्रजेश पाठक ? UP की छात्र राजनीति से डिप्टी सीएम बनने तक का सफर, कभी थे मायावती के करीबी

बीजेपी सांसद ने उड़ाया विमान

उड़ान भरने से पहले विमान के पीए सिस्टम में रूडी अपने यात्रियों से कहते सुने जा सकते हैं- 'बहुत सारे हमारे मित्र हैं यहां...आप सब लोगों का...साक्षी महराज जी और आप सब लोगों का नाम मैं लूंगा...विशेष अवसर है कि हम सब लखनऊ...योगी जी के शपथ समारोह में जा रहे हैं। पार्लियामेंट के सभी सहयोगियों, मंत्रियों और बाकी यात्रियों का आज की इस यात्रा में विशेष रूप से अभिनंदन....' (वीडियो @singhbhupy7 ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है)

Comments
English summary
Former Union Minister Rajiv Pratap Rudy took BJP MPs and ministers from Delhi as pilots at the swearing-in ceremony of CM Yogi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X