क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी में 100 महिलाओं को 'तीन तलाक प्रमुख' नियुक्त करेगी बीजेपी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र की मोदी सरकार तीन तलाक को अपराध घोषित करने के लिए अध्यादेश ला सकती है। लेकिन इससे पहले ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने दो 'तीन तलाक प्रमुख' की नियुक्ति की है। ये प्रमुख में राज्य में तलाक पीड़ितों से मिलेंगे और उनके पुनर्वास के लिए सलाह मांगेंगे। तीन तलाक प्रमुख के लिए बीजेपी की तरफ से जिन लोगों की नियुक्ति की गई है उसमें डॉ नाजिया आलम और शहनाज खान हैं। बता दें कि ये दोनों बीजेपी अल्पसंख्यक इकाई की राज्य सचिव भी हैं।

ये है पार्टी की योजना

ये है पार्टी की योजना

जानकारी के मुताबिक तीन तलाक पर पीड़ितों से मिलन और उनके पुनर्वास के लिए भाजपा ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। पार्टी की योजना है राज्य में 6 क्षेत्रीय इकाइयों को और 93 जिला इकाईयों में मुस्लिम महिला को प्रमुख पद पर नियुक्त करने की है।हाल ही में आयोजित बीजेपी अल्पसंख्यक विंग की राज्य कार्यकारी बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी में लिखा कुरान वितरित करेंगे

हिंदी में लिखा कुरान वितरित करेंगे

पार्टी की ओर से नियुक्त ये तीन तलाक प्रमुख मुस्लिम परिवारों के लिए हिंदी में ट्रासलेट किया हुआ कुरान भी बाटेंगे। हिंदी कुरान बाटने के पीछे बताया गया कि जब लोग हिंदी भाषा में कुरान पढ़ेंगे तो उसे अच्छी तरह से समझते हैं। ऐसे में तीन तलाक के बारे में उन्हें पूरी जानकारी मिलेगी और समझदारी आएगी। क्योंकि कुरान में तीन तलाक पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके कट्टरपंथी मौलवियों की वजह से परिवार में व्याप्त परेशानियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

दिवाली के बाद शुरू होगा कैंपेन

दिवाली के बाद शुरू होगा कैंपेन

नाजिया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि बीजेपी का ये कैंपेन दिवाली के बाद शुरू हो जाएगा। इसमें पहला टॉस्क होगा पीड़ितों की पहचान करना। क्योंकि फिलहाल अभी ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जिससे पता चल सके कि तीन तलाक के कितने पीड़ित है और कहां-कहां हैं। इसलिए पहचान के बाद उनसे मुलाकात की जाएगी। नाजिया ने कहा कि एक महिला होने के नाते हम चीजों के ज्यादा आसानी से हैंडल कर सकते हैं। जरूरत पड़ी और पीड़ित राजी हुई तो प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जाएगा।

इन जिलों पर ज्यादा ध्यान

इन जिलों पर ज्यादा ध्यान

नाजिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक है न कि राजनीतिक। पहले चरण में, रामपुर, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर समेत मुस्लिम-प्रभुत्व वाले जिलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यूपी बीजेपी के अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष हैदर अब्बास चंद ने कहा कि ट्रिपल तलाक पीड़ितों ने सार्वजनिक रूप से अपनी आवाज उठाने का साहस किया है। ऐसे लोगों को पार्टी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

Comments
English summary
BJP minority wing appoint 100 women as triple talaq pramukhs to reach victims in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X