क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल में पीएम की रैली की तैयारी में जोर-शोर से जुटी भाजपा

By विनोद कुमार शुक्ला
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र बचाओ रैली आयोजित करने की तमाम कोशिशें कर रही है। इस बीच पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित करने की तैयारी में जुट गई है। दरअसल प्रधानमंत्री प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं और लेकिन अभी भी पार्टी को पीएम की रैली आयोजित करने की जगह नहीं मिल सकी है। बावजूद इसके कि पार्टी को रैली आयोजित करने के लिए जगह नहीं मिल सकी है लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता रैली की तैयारियों में जुट गए हैं।

modi

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा किक हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली की तैयारी कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि रैली की तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर लें। पार्टी ने प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में कई रैलियों को संबोधित करने की योजना बनाई है। पार्टी ने यहां 22 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए पार्टी पूरी ताकत से जुट गई है।

हाल ही में भाजपा ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसपर 4 जनवरी को सुनवाई होगी। भाजपा ने प्रदेश में लोकतंत्र बचाओ रैली को आयोजित करने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा ने प्रदेश में तीन चरणों में रथ यात्रा करने की योजना बनाई थी, वह 42 संसदीय क्षेत्रों में इस रथयात्रा को करना चाहती थी। जिसे लोकतंत्र बचाओ यात्रा का नाम दिया गया था।

इसे भी पढ़ें- नए वर्ष में नासा का पहला सक्‍सेफुल मिशन, सात अरब किलोमीटर दूर सौर मंडल के बाहर के वातावरण की लीं तस्‍वीरें

English summary
BJP getting ready to organise Prime Minister’s rally in West Bengal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X