क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP चुनाव समिति की बैठक खत्म, CM खट्टर इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को ये बैठक हुई। उम्मीदवारों के चयन को लेकर ये मीटिंग बुलाई गई थी। इसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पार्टी करनाल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

bjp election committee meeting end,manohar lal khattar can contest in karnal

गौरतलब है कि इस मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह,जेपी नड्डा,देवेंद्र फडणवीस,मनोहर लाल खट्टर, शिवराज चौहान मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में हरियाणा में टिकट वितरण को लेकर पहले फैसला हुआ, बाद में महाराष्ट्र पर बात हुई। दरअसल बीजेपी ने हरियाणा में टिकट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सांसद-विधायकों के किसी भी परिजन को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया जाएगा। इसमें अपवाद के तौर पर उचाना से मौजूदा विधायक प्रेमलता है। प्रेमलता राज्यसभा के सांसद चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी और हिसार से लोकसभा सांसद विजेंद्र सिंह की मां हैं।

महाराष्ट्र और हरियाणा में साथ चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होगी। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं, जबकि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। दोनों जगह इस समय बीजेपी की सरकारें हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने आज राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया। पार्टी ने 36 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। आज जारी की लिस्ट में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की सीटों पर होने वाले उपचुनावों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना ने आदित्य ठाकरे भी उतरा चुनावी मैदान में, वर्ली सीट से लड़ेंगे चुनावये भी पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना ने आदित्य ठाकरे भी उतरा चुनावी मैदान में, वर्ली सीट से लड़ेंगे चुनाव

Comments
English summary
bjp election committee meeting end,manohar lal khattar can contest in karnal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X