क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के खिलाफ फतवा जारी करने वाले इमाम की गिरफ्तारी की मांग

राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'हम चाहते हैं कि इमाम को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाए। यह न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री बल्कि देश की जनता का भी अपमान है।'

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी करने वाले इमाम की गिरफ्तारी की मांग की है। कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरुर रहमान बरकती ने शनिवार को फतवा जारी करते हुए कहा था कि मोदी ने नोटबंदी के नाम पर देश के लोगों को धोखा दिया है। इमाम ने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए तो बीजेपी नेताओं ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बीजेपी नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी है।

मोदी के खिलाफ फतवा जारी करने वाले इमाम की गिरफ्तारी की मांग

राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'हम चाहते हैं कि इमाम को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाए। यह न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री बल्कि देश की जनता का भी अपमान है। हम उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेंगे।' बीजेपी के स्टेट सेक्रेटरी रितेश तिवारी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और इमाम की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बताया, 'मैंने एक शिकायत दर्ज कराई है और अपील की है कि इसे एफआईआर माना जाए। कोई भी हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी ही कुछ भी नहीं बोल सकता।'

<strong>पढ़ें: पाकिस्तानी चैनल का दावा- मोदी-डोभाल ने की ओम पुरी की हत्या</strong>पढ़ें: पाकिस्तानी चैनल का दावा- मोदी-डोभाल ने की ओम पुरी की हत्या

कॉन्फ्रेंस में जारी किया था फतवा
बरकती ने शनिवार को माइनॉरिटी फोरम की एक साझा कॉन्फ्रेंस में कहा, 'नोटबंदी की वजह से हर रोज लोगों को उत्पीड़न हो रहा है और जनता समस्याएं झेल रही है। मोदी देश की मासूम जनता और समाज से खिलवाड़ कर रहे हैं। नोटबंदी के बाद से यह साफ हो गया है कि देश में कोई भी नहीं चाहता कि वह प्रधानमंत्री रहें।' इमाम का ये बयान आते ही बीजेपी की ओर से जवाबी हमले शुरू हो गए। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'हम राज्य की सीएम ममता बनर्जी से मांग करते हैं कि वो इमाम की गिरफ्तारी का आदेश जारी करें। प्रधानमंत्री के खिलाफ फतवा जारी करने की हम निंदा करते हैं। जहां फतवा जारी किया गया वहां टीएमसी के सांसद मौजूद थे।'

Comments
English summary
BJP demands for arrest of Imam in kolkata for issuing fatwa against modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X