क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'खुल्लम-खुल्ला' दाऊद से मिले थे ऋषि कपूर, डॉन से साथ की थी Tea पार्टी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार ऋषि कपूर का जन्मदिन है, फिल्म 'बॉबी' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले ऋषि कपूर ने हिंदी सिनेमा में टीनएज की शुरुआत की थी यानी कि उनसे पहले फिल्मी हीरो काफी उम्र दराज हुआ करते थे, वैसे ऋषि कपूर आज 67 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी उनकी बातों में लोग रूमानियत महसूस करते हैं।

निजी जिंदगी में काफी बेबाक हैं ऋषि कपूर

निजी जिंदगी में काफी बेबाक हैं ऋषि कपूर

रूपहले पर्दे का ये रोमांटिक स्टार अपनी निजी जिंदगी में काफी बेबाक कहा जाता है, ऋषि की गिनती उन चुनिंदा सितारों में होती है, जो बिना किसी डर के अपनी बात कहने की हिम्मत रखते हैं और ये बात उस समय और सत्यापित हो गई, जिस समय ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में ये लिखा कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ चाय पी चुके हैं, यहीं नहीं वो एक बार नहीं बल्कि दो बार दाऊद से मिल चुके हैं।

यह पढ़ें: Sridevi Wax Statue : सामने आईं श्रीदेवी के वैक्स स्टैचू की तस्वीरें, देखते ही रो पड़े बोनी कपूरयह पढ़ें: Sridevi Wax Statue : सामने आईं श्रीदेवी के वैक्स स्टैचू की तस्वीरें, देखते ही रो पड़े बोनी कपूर

 'खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अन्सेन्सर्ड' में बड़ा खुलासा

'खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अन्सेन्सर्ड' में बड़ा खुलासा

ऋषि कपूर ने ऑटोबायोग्राफी में लिखा था कि वो 1988 में दाऊद इब्राहिम से मिले थे, यानी की उनकी मुलाकात 1993 के मुंबई बमकांड के पहले की है, दरअसल 1988 में ऋषि कपूर, म्यूजिक डायरेक्टर आर डी बर्मन और गायिका आशा भोंसले के एक कार्यक्रम में शामिल होने दुबई गए थे , तभी वहां उनकी मुलाकात दाऊद से हुई थी, दाऊद ने ऋषि को घर बुलाया था दाऊद ने खुद को ऋषि का बहुत बड़ा फैन बताया था।

यह पढ़ें: Ganesh Visarjan में जमकर नाचे सलमान, भाईजान का अंदाज देख क्रेजी हुए लोग, Videoयह पढ़ें: Ganesh Visarjan में जमकर नाचे सलमान, भाईजान का अंदाज देख क्रेजी हुए लोग, Video

दाऊद ने दिया था घर आने का न्यौता

दाऊद ने दिया था घर आने का न्यौता

किताब में बताया गया था कि दाऊद का एक आदमी हमेशा एयरपोर्ट पर रहता था और जैसे ही ऋषि वहां से निकल रहे थे तभी उनके हाथ में एक अजनबी ने उन्हें फोन दिया और कहा कि दाऊद साब बात करेंगे और उसके बाद फोन पर ही दाऊद ने उन्हें अपने घर आने का न्यौता दिया था। दाऊद ने ऋषि का स्वागत करते हुए कहा था कि किसी भी तरह की जरूरत पड़े तो उन्हें बता दें।

दाऊद शराब नहीं पीता

अपनी जीवनी में ऋषि ने लिखा था कि यह 1993 से पहले की घटना है और तब वह दाऊद को भगोड़ा नहीं समझते थे और ना ही तब वह महाराष्ट्र के लोगों का दुश्मन था। दाऊद के आग्रह पर ऋषि उसके घर रोल्स रॉयस से गए थे, जब वो दाऊद के घर जा रहे थे तो उनकी गाड़ी के चारों ओर गाड़ियां चल रही थीं, जिससे उन्हें समझ आ गया था कि वो घर का रास्ता नहीं जान सकते हैं। दाऊद ने ऋषि कपूर से कहा कि वो शराब नहीं पीता उसके बाद वो उसके आलीशन घर में पहुंचे थे, जहां सफेद इटैलियन ड्रेस में दाऊद ने ऋषि कपूर का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा था, माफ कीजिएगा कि मैंने आपको चाय पर बुलाया क्योंकि मैं शराब नहीं पीता। ऋषि उसके घर 4 घंटे रूके, इस दौरान चाय और बिस्कुट का दौर कई बार चला।

दाऊद को अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं

दाऊद को अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं

इस दौरान दाऊद ने कहा कि उसे अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं हैं, उसने मुंबई कोर्ट मर्डर का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे ठीक से याद तो नहीं है, लेकिन मैंने एक शख्स को शूट किया था। उस शख्स को मैंने इसलिए शूट किया था क्योंकि वो अल्लाह शब्द के खिलाफ जा रहा था और मैं अल्लाह का बंदा हूं इसलिए मैंने उसे शूट किया था।

यह पढ़ें: बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा, लोगों ने कहा-शर्म करो, मुस्लिम हो तुमयह पढ़ें: बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा, लोगों ने कहा-शर्म करो, मुस्लिम हो तुम

 'तवायफ' फिल्म का फैन था दाऊद

'तवायफ' फिल्म का फैन था दाऊद

उसने ऋषि की तारीफ करते हुए कहा था कि उसे उनकी 'तवायफ' फिल्म बहुत पसंद आई क्योंकि उसमें ऋषि के किरदार का नाम दाऊद था। दाऊद ने अभिनेता से ये भी बताया था कि उसे राजकपूर और शशि कपूर की फिल्में भी काफी अच्छी लगती है।

जूते के शो रूम में दूसरी मुलाकात

ये अभिनेता और डॉन की पहली मुलाकात थी, उसके बाद उनकी मुलाकात कुछ वक्त बाद दुबई के एक जूते के शो रूम में हुई थी, जहां वो अपनी पत्नी नीतू के साथ जूते खरीद रहे थे। उसी शो रूम में दाऊद भी था, वो ऋषि के पास आया कि आप जूते पसंद कर लीजिए मैं पेमेंट कर देता हूं, जिस पर ऋषि ने उसे मना कर दिया था और फिर वो नीतू के साथ वहां से निकल गए थे।

यह पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह की हुई अहमदाबाद के अस्पताल सर्जरी, जानिए उनका हाल यह पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह की हुई अहमदाबाद के अस्पताल सर्जरी, जानिए उनका हाल

Comments
English summary
Rishi Kapoor turns 67, In his autobiography, Khullam Khulla, Actor Rishi Kapoor opens up about meeting with one of India’s most-wanted men, Dawood Ibrahim, on two occasions in Dubai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X