क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: बिना सीट बेल्ट के गाड़ी में जा रहे थे पुलिसवाले, भीड़ ने घेरा तो किसी तरह बचकर निकले

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब से संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है, तब से भारी जुर्माना और पुलिसकर्मियों द्वारा नियमों का पालन ना करने को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी का एक उदाहरण मुजफ्फरपुर में देखने को मिला। मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मियों को बिना सीट बेल्ट के चलने पर स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। भीड़ ने एमवीआई को कमिश्नर ऑफिस तक खदेड़ दिया।

पुलिसकर्मी के सीट बेल्ट ना पहनने पर हंगामा

पुलिसकर्मी के सीट बेल्ट ना पहनने पर हंगामा

कुछ दुकानदार और महिलाओं ने हंगामा करते हुए उनके वाहन का पीछा किया। हालांकि, किसी तरह वहां से वे निकल गए। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मी के बीच बहस होती रही। स्थानीय लोगों ने सीट बेल्ट ना पहनने पर आपत्ति जताई। दरअसल, पुलिसकर्मी कलेक्ट्रेट के सामने तिराहे पर बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को रोककर चालान काट रहे थे। इस दौरान कई लोग बाइक छोड़कर भाग गए, जिसे जब्त कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 63 सालों में देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का कोई प्रयास नहीं किया गयाये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 63 सालों में देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का कोई प्रयास नहीं किया गया

बाइक सवारों की चल रही थी चेकिंग

बाइक सवारों की चल रही थी चेकिंग

पकड़े गए लोगों में एक बुजुर्ग पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े। इनके बीच जुर्माने की राशि को लेकर बहस होने लगी। इसके बाद धीरे-धीरे वहां पर स्थानीय लोग जमा होने लगे। इस बीच, स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों से अपनी गाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए बैठने को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों ने एमवीआई को खदेड़ा

स्थानीय लोगों ने एमवीआई को खदेड़ा

स्थानीय लोग काफी गुस्से में थे और जबरन गाड़ी का गेट खोलने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना था कि टोकने के बाद वे लोग सीट बेल्ट लगाना शुरू किए, इसके पहले उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। जबकि पुलिसकर्मियों का कहना था कि 16 बाइक सवारों को पकड़ने के बाद स्थानीय दुकानदार और महिलाओं ने उनके साथ बदसलूकी की कोशिश की, जिसके बाद वे कमिश्नरी की तरफ चले गए। बता दें कि एक सितंबर से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में वाहन चालकों के हजारों रुपए के चालान कटने की खबरें आ रही हैं।

Comments
English summary
Bihar: Locals in Muzaffarpur confronted Policemen for not wearing seat belts while driving
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X