क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Election Result: JDU से बढ़त के बाद CM को लेकर बदल रहा BJP का मूड! देखिए क्या बोले बीजेपी नेता ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन अभी तक की मतगणना में बहुमत पाता नजर आ रहा है लेकिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए ये चुनाव अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। अभी तक की मतगणना के रुझान को देखें तो साफ समझ आ रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार मजबूत दावा नहीं पेश कर पाएंगे। उन्हें न सिर्फ बीजेपी पर निर्भर रहना होगा बल्कि बीजेपी से चुनौती भी मिल सकती है।

Nitish Kumar

अभी तक बीजेपी नेता जेडीयू की सीट कम होने पर भी नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने की बात करते रहे हैं लेकिन अब जब वास्तव में बीजेपी बड़े भाई के रूप में नजर आ रही है तो देखना है कि बीजेपी अपना वादा पूरा करेगी या नीतीश के लिए अब मुश्किल होने वाली है।

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी का स्ट्राइक रेट आगे होने की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैक्टर बताया। एनडीटीवी से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "अभी तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री चेहरा हैं शाम होने तक परिणाम आ जाने दीजिए फिर देखते हैं।"

बीजेपी ला सकती है नया नाम
बीजेपी नेता का ये बयान साफ इशारा कर रहा है कि बीजेपी बिहार में नए मुख्यमंत्री चेहरे पर विचार कर सकती है। यानि अगर एनडीए जीतती है और बीजेपी की सीटें जेडीयू से काफी अधिक होती हैं, जो कि अभी है, तो नीतीश कुमार को सीएम बनने के लिए फिर से मुश्किल हो सकती है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उनका इशारा क्या है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाने का वादा किया है और नीतीश कुमार सीएम होंगे।

नीतीश कुमार की जेडीयू ने चुनाव में अपने कमजोर प्रदर्शन के लिए कोविट-19 महामारी और चिराग पासवान को बड़ा कारण बताया है। चिराग पासवान ने चुनाव से ठीक पहले बिहार में एनडीए से नाता तोड़ लिया था और अलग होकर चुनाव लड़े थे। चिराग पासवान पूरे चुनाव में नीतीश कुमार पर हमलावर रहे जबकि बीजेपी को अच्छा बताते रहे। चुनाव के दौरान उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान भी बता डाला था। इतना ही नहीं चिराग पासवान की लोजपा ने सिर्फ उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जो सीटें जेडीयू के खाते में थीं। इनमें से कई सीटों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने लोजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा।

Recommended Video

Bihar Election Results: अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी क्या तब भी नीतीश ही बनेंगे सीएम

बिहार में 'फिर से नीतीशे कुमार' के संकेत, देखिए 47 साल पहले की तस्वीरबिहार में 'फिर से नीतीशे कुमार' के संकेत, देखिए 47 साल पहले की तस्वीर

Comments
English summary
bihar election result 2020 after nda wins will nitish be next cm what bjp says
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X