क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ित करेंंगे भाजपा के खिलाफ उपचुनाव में प्रचार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भोपाल गैस ट्रेजेडी के पीड़ितों के लिए काम करने वाली संस्था ने भाजपा के खिलाफ प्रचार करने की बात कही है। पीड़ितों का आरोप है कि मौजूदा भाजपा सरकार भोपाल गैस पीड़ितो को मुआवजा दिलाने में विफल रही है। दुनिया की इस बसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने में भाजपा सरकार विफल रही है।

mp

पांच संस्थाएं करेंगी प्रचार

भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए काम करने वाली पांच संस्थाओं ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर आगामी उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश केक मुंगोली और कोलारस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव के अलावा इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इन पीड़ितों ने भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है।

झूठे वायदे किए

भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष राशिदा बी ने कहा कि हम इन चुनावों में भाजपा के झूठे वायदों का प्रचार करेंगे जिसे भाजपा नेताओं ने लोगों के बीच किया था। भाजपा नेताओं ने वायदा किया था कि भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देंगे। इस दौरान हम लोगों को भाजपा नेताओं के झूठे वायदों को बताएंगे। हम तमाम सरकारी दस्तावेजों को भी लोगों के बीच बाटेंगे।

लोगों बताएंगे सच

राशिदा बी का कहना है कि पहला उपचुनाव हमारा लक्ष्य है, जिसमे हम लोगों को बताएंगे कि जो तमाम वायदे किए गए थे उसे पूरा नहीं किया गया, हम ना सिर्फ उपचुनाव बल्कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि मुंगोली और कोलारस में भाजपा को अपने झूठे वायदों का परिणाम भुगतना पड़े। भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा के बालकृष्ण नामदेव ने कहा कि भाजपा का चुनाव प्रचार ज्यादातर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वायदों पर ही निर्भर रहता है, हमारी रणनीति है कि हम उन वायदों को लोगों के बीच रखें, कि कैसे इस सरकार ने हमे धोखा दिया है।

Comments
English summary
Bhopal Gas tragedy victims says to campaign against BJP in upcoming bypolls Madhya Pradesh. They says BJP failed to keep its promise.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X