क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत बंद पर सरकार के बचाव में उतरे रामविलास पासवान, कहा- राजनीति कर रही है कांग्रेस

रामविलास पासवान ने कहा कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उसके बाद हमारी सरकार पुनर्विचार याचिका की प्रक्रिया में लग गई थी।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दलित संगठनों के भारत बंद का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है कई राज्यों में हिंसा की खबरें हैं। इसी बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रामविलास पासवान मीडिया के सामने आए। एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि जब केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार अर्ज़ी दे चुकी है तो फिर इस बंद का मतलब क्या है। विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है।कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया लेकिन अब खुद को उनके अनुनायियों की तरह दिखा रही है। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि हमारी सरकार ने इस मुद्दे पर काफी जल्दी एक्शन लिया है।

'कांग्रेस ने बाबा साहब के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था'

'कांग्रेस ने बाबा साहब के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था'

रामविलास पासवान ने कहा कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उसके बाद हमारी सरकार पुनर्विचार याचिका की प्रक्रिया में लग गई थी। जिसके बाद सोमवार को याचिका दायर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 8 दिन के अंदर ही इस पर काम किया। रामविलास पासवान ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलितों और भीमराव अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। पासवान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तो बाबा साहेब की तस्वीर संसद के सेंट्रल हॉल में भी नहीं लगाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि जब वीपी सिंह की सरकार आई तो उन्होंने ऐसा किया।

कई राज्यों से हिंसा की खबर

कई राज्यों से हिंसा की खबर

दलित संगठनों के विरोध का सबसे अधिक असर पंजाब में देखने को मिला, जिसकी वजह से राज्य के सभी शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन को बंद रखा गया है। भारत बंद का असर कई राज्‍यों में देखने को मिल रहा है। बाजार बंद हैं तो प्रदर्शनकारियों ने रेल सेवा को सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है। इतना ही नहीं कहीं-कहीं पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए है। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक युवक की मौत की खबर है।

जिग्नेश मेवानी भी भारत बंद में शामिल हुए

जिग्नेश मेवानी भी भारत बंद में शामिल हुए

गुजरात के विधायक और खुद को दलित नेता बताने वाले जिग्नेश मेवानी भी भारत बंद में शामिल हुए हैं। जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर लोगों से भारत बंद में शामिल होने की अपील की है। बीजेपी के दलित सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिक दाखिल करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध जताया है।

#bharatbandh: मध्य प्रदेश के मुरैना में गोली लगने से एक युवक की मौत, लगाया गया कर्फ्यू#bharatbandh: मध्य प्रदेश के मुरैना में गोली लगने से एक युवक की मौत, लगाया गया कर्फ्यू

Comments
English summary
'Bharat Bandh' Ramvilas Paswan attacked Congress over politicisation of Dalit protests
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X