क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंद सेकेंड फोन पर बात से लग सकता है चूना, ऐसे बचें

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तकनीक का इस्तेमाल अच्छे काम के लिए तो किया ही जाता है, साथ ही कुछ लोग बुरे काम के लिए भी इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑनलाइन ठगी भी इन दिनों तकनीक का ऐसा ही एक गलत इस्तेमाल बन गया है। ऑनलाइन ठगी के लिए आजकल कॉल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये अपराधी आपसे बस चंद मिनट बात करेंगे और देखते ही देखते आपको लाखों का चूना लगा सकते हैं। ये अपराधी आपसे बात करते समय आपको लुभावने ऑफर बताकर या फिर किसी तरह से आपके दिल में डर पैदा करके आपके अकाउंट या कार्ड की जानकारियां हासिल कर लेते हैं। इसके बाद वह आपके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कोई चूना नहीं लगा सकेगा।

बैंक का अधिकारी बताते हैं खुद को

बैंक का अधिकारी बताते हैं खुद को

फोन के जरिए लोगों को ठगने के इस गिरोह के लोग लोगों को फोन करके अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपके पास भी कोई अनजान फोन आए और वह अपने आपको बैंक का अधिकारी बताते हुए आपसे कोई जानकारी मांगे तो आप सजग रहें।

ऐसे बचाएं खुद को

ऐसे बचाएं खुद को

अगर आपको लगे कि आपने गलती से अपनी कोई निजी जानकारी किसी अनजान शख्स को दे दी है, तो आपको तुरंत कस्टमर केयर में संपर्क करना चाहिए। कस्टमर केयर में संपर्क करके आपको सारी बातें बतानी चाहिए और अपने खाते को तुरंत ब्लॉक करने की बात कहें। ध्यान रहे, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके खाते से पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं।

पुलिस को तुरंत सूचित करें

पुलिस को तुरंत सूचित करें

अगर आपके साथ कोई अनहोनी हो जाए तो आपको इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। इस तरह हो सकता है कि पुलिस सही समय पर जानकारी मिलने के चलते पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को दबोच सकती है। कई बार लोग अपने साथ हुई अनहोनी के बारे में पुलिस को नहीं बताते और उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

ये भी पड़ें- SBI ने किया ये खास ट्वीट, ग्राहक भूलकर भी ना करें नजरअंदाजये भी पड़ें- SBI ने किया ये खास ट्वीट, ग्राहक भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

Comments
English summary
beware! few second phone call may become the reason of hacking your account
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X