क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम को पता है कि अब सरकार नहीं बनने वाली, भाजपा की गिनती बिगड़ चुकी है: अखिलेश यादव

Google Oneindia News

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र में अगली सरकार किसकी होगी और देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला महागठबंधन करेगा, उन्होंने कहा कि चार चरणों के मतदान में भाजपा की गिनती बिगड़ी चुकी है और इसी कारण अब वो विकास पर बात नहीं करते और न ही किसानों की आय दोगुना करने की बात करते हैं इसलिए पीएम अपने भाषण में कुछ भी कह रहे हैं।

भाजपा की गिनती बिगड़ चुकी है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 180 डिग्री प्रधानमंत्री हैं। वह जो भी कहते हैं ठीक उसका उल्टा करते हैं, उनकी भाषा बदल चुकी है, वह सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के ही नेता हैं।अखिलेश ने कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि अब वह केंद्र में सरकार नहीं बनाने वाली है, ऐसे में वह आईटी, सीबीआई और ईडी की मदद ले रहे हैं।

'पीएम को पता है कि अब उनकी सरकार नहीं बनने वाली'

अखिलेश बोले कि यह पहली बार है जब आचार संहिता लागू होने के बाद जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्र की सरकार लोगों को डराना चाहती है लेकिन अब भाजपा सरकार नहीं बनने वाली। आपको बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने मोदी पर विवादित बयान दिया था।

अखिलेश ने प्रधानमंत्री को 'चिलम' पीने वाला बताया

अखिलेश ने प्रधानमंत्री को 'चिलम' पीने वाला बताया

शनिवार को गोंडा में उन्होंने मीडिया से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को चिलम पीना सीखा दिया है, इसी वजह से वो बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं, जो लोग हमे टोटी-टोटी कह रहे हैं वहीं लोग चिलम वाले हैं, आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा था प्रदेश में कुछ लोग टोटी लेकर चले जाते हैं तो कुछ मूर्तियां बनवाते हैं।

मायावती ने भी पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

मायावती ने भी पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

तो वहीं आज मोदी पर तीखा वार बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी किया है, उन्होंने रविवार को प्रेस वार्ता करके कहा कि मोदी गठबंधन के कारण मुसीबत में हैं, हमारा गठबंधन भविष्य में भी जारी रहेगा, मोदी सपा-बसपा में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं तो मैं बता दूं कि इसमें वो कामयाब नहीं हो पाएंगे। माया ने मोदी के लिए कहा कि पीएम गठबंधन के कारण मुसीबत में हैं, हमारा गठबंधन भविष्य में भी जारी रहेगा। मोदी अपनी चिंता करें, मेरी नहीं।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Because BJP is losing: Akhilesh Yadav jabs PM Narendra Modi over Mayawati remark
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X