अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्विटर पर हिट हुआ #AYODHYAVERDICT, 552K से ज्यादा Tweets
नई दिल्ली। अयोध्या मामले में देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बहार आ गई। फैसला आते ही सोशल मीडिया पर राम मंदिर से जुड़े ट्विट्स की बाढ़ गई। दुनियाभर में #AYODHYAVERDICT, #RamMandir और #AyodhyaJudgment जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। दुनियाभर के टॉप ट्रेंड में #AYODHYAVERDICT रहा। इस हैशटैग के साथ 552 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं। लोगों ने #AYODHYAVERDICT , #RAMMANDIR, #HinduMuslimBhaiBhai जैसे हैशटैग के साथ ट्विट्स करने लगें। ट्विटर पर तीसरे नंबर पर #AyodhyaJudgment ट्रेंड कर रहा है।

#RamMandir के साथ 160 हजार से अधिक ट्विटस किए गए। । वहीं #JaiShriRam जैसे हैशटैग ट्रेंड में रहे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद से ये हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगे। शनिवार से ही लगातार ये हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे। दोपहर बाद, लगभग 12:30 बजे अदालती फैसला और उससे जुड़े हैशटैग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा चुके थे । शनिवार को दुनियाभर के टॉप 10 ट्रेंडिंग टॉपिकों में से 5 ट्रेडिंग हैशटैंग भारत से जुड़े थे।
गौरतलब है अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित भूमि पर राम मंदिर निर्माण का आदेश दिया। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए देने का आदेश दिया।