क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नज़रिया: आज भी जनता से जुड़ने का सबक सीखने को तैयार नहीं कांग्रेस

फिर वे पास में ही सेवाग्राम परिसर में मौजूद पांच गांधीवादी संस्थानों में से एक नाइ तालीम समिति द्वारा चलाए जा रहे स्कूल में गए. खाना खाने बाद उन्होंने अपने बर्तन बापू की शिक्षा के आधार पर साफ़ किए, जो कहते थे- अपने बर्तन और कपड़े ख़ुद साफ़ करने चाहिए.

ये ऐसा कार्यक्रम था जो अधिकारी वर्ग के पहले से ही तय कार्यक्रमों की तरह चला. यह ऐसा सम्मेलन नहीं था जिसमें कोई अपनी आत्मा को तलाश रहा हो.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सेवाग्राम में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
Getty Images
सेवाग्राम में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

मंगलवार को कांग्रेस ने एक तरह से 2019 के आम चुनावों के लिए अपने प्रचार अभियान का आग़ाज़ कर दिया. पार्टी ने महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते और दर्शन पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई, साथ ही बीजेपी-आरएसएस के साथ लड़ाई को दो परस्पर विरोधी विचारों का युद्ध क़रार दिया.

इसे समावेशी और निष्पक्ष भारत बनाम घमंड और नफ़रत भरे भारत का संघर्ष बताते हुए कांग्रेस ने विभाजनकारी और पूर्वाग्रह भरी ताक़तों और मोदी सरकार की नफ़रत और प्रतिशोध वाली राजनीति के ख़िलाफ़ नये 'स्वतंत्रता आंदोलन' छेड़ने की ज़रूरत बताई.

अहम फ़ैसले लेने वाली कांग्रेस की सर्वोच्च समिति की बैठक का आयोजन स्वतंत्र भारत में पहली बार सेवाग्राम में किया गया ताकि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके विचारों का खुलकर समर्थन किया जाए. कांग्रेस ने दो घंटों से भी कम समय तक चली इस बैठक को 'ऐतिहासिक' क़रार दिया.

लेकिन पार्टी ने आम जनता से फिर से नाता जोड़ने, भारत के लिए नया विज़न तैयार करने, बीते कल को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने और मौजूदा सरकार के ख़िलाफ़ गठबंधन बनाने के लिए संभावित राजनीतिक सहयोगियों के साथ क़रीबी बढ़ाने का ऐतिहासिक मौक़ा गंवा दिया.

कांग्रेस ने अपने बीते गौरव के बिखरे टुकड़ों को उस स्थान से बटोरने का अवसर भी गंवा दिया, जहां महात्मा गांधी ने कई साल राष्ट्रीय संघर्ष के नेतृत्व और अपने रचनात्मक कार्यों की आधारशिला रखने में बिताए थे.

बैठक से नहीं निकला कुछ ठोस

कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने दो नए प्रस्ताव पारित किए. पहला- महात्मा गांधी की विरासत को याद करना और दूसरा- परेशान किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना. यह प्रस्ताव किसान क्रांति मार्च के तहत दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज को ध्यान में रखते हुए पारित किया गया.

लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक एक ऐसा कार्यक्रम साबित हुई जिससे कोई ठोस संदेश नहीं निकला.

ध्यान रहे, कांग्रेस वर्किंग कमेटी 2019 के आम चुनावों से पहले चार राज्यों में होने जा रहे काफ़ी अहम विधानसभा चुनावों से पहले हाल-फ़िलहाल दोबारा बैठक नहीं करेगी.

पार्टी के प्रवक्ता कहते हैं कि किसानों और बेरोज़गारों से किए गए वादों व गठबंधन बनाने के सवालों को लेकर दो अलग कमेटियां बनी हुई हैं मगर मसलों को मंगलवार को हुई बैठक में पारित दोनों प्रस्तावों के आधार पर ही हल किया जाएगा.

इसका मतलब यह हुआ कि हमें यह जानने के लिए अभी इंतज़ार करना होगा कि किसानों के संकट और बेरोज़गारी के सवाल से निपटने के लिए कांग्रेस क्या करेगी.

कोई कांग्रेस का समर्थन क्यों करे?

कांग्रेस वर्किंग कमेटी एक और अहम सवाल का जवाब देने में नाकाम रही. एक आम आदमी या महिला क्यों उनकी पार्टी का फिर से समर्थन करे? पार्टी के सिस्टम में आम आदमी की जगह कहां है?

राहुल गांधी के चिंतन और लोगों से नाता जोड़ने की कोशिशों के बावजूद उनका संगठनात्मक तरकश या तो ख़ाली है या फिर ऐसे लोगों से भरा है जो उनके दिल्ली दरबार से ताल्लुक रखते हैं.

तीन दशकों से कांग्रेस ने ऐसा कोई जन आंदोलन नहीं चलाया है जो कोई विलक्षण सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाया हो. इस कारण पैदा हुए जन आंदोलनों के शून्य और विपक्षी पार्टी के अभाव को भरने में कांग्रेस नाकाम रही है.

ऐसे में नए सामाजिक राजनीतिक जोड़-तोड़ और आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे आंदोलन इस निर्वात में फल फूल रहे हैं.

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस, महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत पर छोटे-बड़े आंदोलन शुरू करने का इरादा रखती है.

कांग्रेस ने एक पदयात्रा भी निकाली जो बाद में एक रैली में तब्दील हो गई. इसमें राहुल गांधी ने 2019 के लिए प्रचार अभियान का आगाज़ किया और लोगों से यह कहते हुए एक बार फिर कांग्रेस में विश्वास जताने के लिए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है.

पार्टी का इरादा तो सही था मगर कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने संगठनात्मक ढांचे, दूरदृष्टि, न्यू इंडिया की संकल्पना और जनता से फिर से नाता जोड़ने जैसी चुनौतियों पर कुछ नहीं किया.

70 साल पहले यहीं हुई थी एक बैठक

बात करना अलग चीज़ है और सही मायनों में बापू का अनुसरण करना अलग बात है.

ऐसा लंबे समय बाद पहली बार हुआ था जब कांग्रेस के नेता सेवाग्राम आश्रम आए थे. सोचिए, ये वही जगह थी जहां से गांधी की कांग्रेस ने जुलाई 1942 में 'भारत छोड़ो आंदोलन' शुरू किया था.

घड़ी की सूइयों को पीछे ले जाकर मार्च 1948 में चलते हैं.

11 से 15 मार्च 1948 तक महात्मा गांधी के 150 पक्के समर्थकों को वर्धा के पास सेवाग्राम के उसी महादेव स्मारक भवन में पांच दिनों तक बंद रखा गया था, जहां मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई.

महादेव स्मारक भवन को महात्मा गांधी की ऐसी धरोहर के तौर देखा जाता है, जहां उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक चिंतन किया था.

इसे 1942 से 1944 के बीच बापू के क़रीबी सहयोगी और साथी महादेवभाई देसाई को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था. महादेवभाई देसाई की बड़ी इज्जत थी. उनकी मृत्यु अगस्त 1942 में हुई थी. उस समय बापू भारत छोड़ो आंदोलन को लेकर जेल में थे. 1944 में जेल से बाहर निकलने के बाद इसी हॉल में उन्होंने पहली बैठक को संबोधित किया था.

यहीं पर मार्च 1948 में हुए मंथन को 'गांधी इज़ गोन, हू विल गाइड अस' नाम की क़िताब में समेटा गया है.

चर्चा में जवाहरलाल नेहरू, आचार्य विनोबा भावे, जे.सी. कुमारप्पा, ठाकुर बप्पा, कृपलानी, जयप्रकाश नारायण, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, राजेंद्र प्रसाद और अन्य शामिल थे.

बापू की हत्या हो गई थी और देश अभी शोक में डूबा हुआ था. गांधी के क़रीबी सहयोगी, उनके साथी, शिष्य और सहयात्री ख़ुद को अंधेरे में डूबा महसूस कर रहे थे.

बापू चाहते थे कांग्रेस का विघटन

यहां जो मीटिंग हो रही थी, पहले वह फ़रवरी 1948 में होनी थी. बापू चाहते थे कि इसमें उनके सहयोगी कांग्रेस का विघटन करने और कई संगठनों का एक बड़ा समूह बनाने पर विचार करें. बापू ने इसके लिए नाम भी सोचा था- लोक सेवक संघ.

जो लोग इस सभा में आए, उन्होंने ख़ुद से और नए देश से एक सवाल पूछा था, "क्या हमें यक़ीन है कि हम सत्य और अहिंसा के रास्ते ऐसा समाज बना सकेंगे जो समानता और न्याय पर आधारित हो?"

उनके इस सवाल के पीछे संगठनात्मक दुविधा भी थी- ऐसा कौन सा ज़रिया होगा जो कांग्रेस और उसकी पार्टी की सरकार को निष्पक्ष और न्याय संगत समाज की ओर बढ़ने में मदद करेगा?

विनोबा इस बात के पक्ष में नहीं थे गांधी के विचारों को संगठनात्मक और संस्थागत रूप दिया जाए. वहीं जे. सी. कुमारप्पा ने उस बैठक की तुलना यीशु और उनके अनुयायियों के बीच हुए बैठक से की थी. उन्होंने ऐसे संगठन की ज़रूरत बताई थी जो गांधी की सच्ची विरासत को आगे बढ़ाए.

लेकिन प्यारेलाल और उनके जैसे अन्य कई लोग गांधी की आख़िरी इच्छा और वसीयत से आहत थे, जिसमें कांग्रेस का विघटन करके जाति मुक्त और शोषण न करने वाले समाज के निर्माण के लिए काम करने वाले गैर-राजनीतिक संगठन बनाने की इच्छा जताई गई थी.

इस सम्मेलन में राजनीति और गवर्नेंस को लेकर गहरी दुर्भावना नज़र आई. यह नेहरू ही थे जिन्होंने कांग्रेस को ख़त्म करके लोक सेवा संघ जैसे ग़ैर-राजनीतिक संगठन के निर्माण के विचार का विरोध किया.

उन्होंने सहजता से गवर्नेंस की समस्याओं पर बात की और यह भी माना कि बापू की आधारभूत विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक संगठन की ज़रूरत है क्योंकि सरकार ख़ुद हर समस्या हल नहीं कर सकती.

लेकिन उस बैठक में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गांधी ने राजनीतिक दायरा बनाने में सहायता की है. उन्होंने कहा कि न तो राजनीतिक दायरे को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है और न ही राजनीतिक जीवन को ख़त्म किया जा सकता है.

उन्होंने कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र को बनाए रखने की वकालत की और कहा कि रचनात्मक संस्थानों के साथ इसका संबंध भी बना रहना चाहिए.

'सर्वोदय' से जुड़ाव क्यों नहीं?

पूरे कांग्रेस नेतृत्व को इस सवाल पर विचार करना चाहिए- 'सर्वोदय' और देश में चल रहे अन्य रचनात्मक कार्यों के साथ उनका वैसा कोई जुड़ाव क्यों नहीं है, जैसा एक समय हुआ करता था?

कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सर्वोदय (सबका उदय, सबका विकास) के साथ फिर से जुड़ने का मौक़ा खो दिया है.

भले ही कांग्रेस के नेता इस बात को न जानते हों, यह बताना ज़रूरी है कि कांग्रेस को इस बात के लिए सर्व सेवा संघ का आभारी होना चाहिए कि उसने अपने महादेव स्मारक भवन को उसकी बैठक के लिए देने के लिए सहमति दे दी.

वरना कुछ दिन पहले आश्रम के ट्रस्ट के अधिकारी ने स्पष्ट रूप से इस परिसर में कांग्रेस की बैठक की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

उनका कहना था कि प्रार्थना करने वालों का यहां स्वागत है मगर राजनीतिक बैठक करने वालों का नहीं. महादेव भवन में कांग्रेस की बैठक को लेकर गांधीवादियों का एक वर्ग अभी भी नाख़ुश है.

बापू के निर्मल और शांत सेवाग्राम आश्रम में मंगलवार को एक घंटे स्पष्ट तौर पर निर्जीव सा माहौल बना हुआ था.

सुरक्षाकर्मियों ने आम लोगों को आश्रम के परिसर से बाहर निकालना शुरू कर दिया था. दूसरे छोर से कांग्रेस पार्टी के ख़ास चुने हुए लोग आए और एक समय राष्ट्रपिता की निवास स्थल रही 'बापू कुटी' के सामने बिछाए गए गद्दों पर बैठ गए.

भजन शुरू किया. घंटे भर भजन गायकी, कुछ अन्य गतिविधियां और फ़ोटो खींचने का दौर जारी रहा.

पहली पंक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बैठे थे. वे ख़ामोश बैठ उस महान आत्मा का ध्यान कर रहे थे जिन्हें उनकी पार्टी अपने लिए एक मार्गदर्शक शक्ति मानती है.

फिर वे पास में ही सेवाग्राम परिसर में मौजूद पांच गांधीवादी संस्थानों में से एक नाइ तालीम समिति द्वारा चलाए जा रहे स्कूल में गए. खाना खाने बाद उन्होंने अपने बर्तन बापू की शिक्षा के आधार पर साफ़ किए, जो कहते थे- अपने बर्तन और कपड़े ख़ुद साफ़ करने चाहिए.

ये ऐसा कार्यक्रम था जो अधिकारी वर्ग के पहले से ही तय कार्यक्रमों की तरह चला. यह ऐसा सम्मेलन नहीं था जिसमें कोई अपनी आत्मा को तलाश रहा हो.

सेवाग्राम की कुछ झोपड़ियां और इमारतें जीर्ण हो चुकी हैं. यहां रहने वाले कुछ लोग उम्रदराज़ हैं और बाहरी दुनिया के लोगों से वे कम ही बात करते हैं. मगर उनके पास कांग्रेस और इसके मौजूदा नेतृत्व को सिखाने के लिए कई सबक हैं. मगर इसके लिए पार्टी के लोगों को दो घंटों से थोड़ा ज़्यादा समय निकालना होगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Attitudes Even today the Congress is not ready to learn the lesson to join the masses
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X