क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सफेद चादर पर सुहागरात से वर्जिनिटी टेस्ट, प्रथा के खिलाफ मुहिम चला रहे युवक पर हमला

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में कंजरभट समाज में वर्जिनिटी टेस्ट के विरोध में जनजागृति कर रहे युवक की समाज के कुछ लोगों द्वारा पिटाई करने की घटना सामने आयी है। कंजरभट समाज में एक प्रथा सदियों से चली आ रही है, जिसमें नई नवेली दुल्हन की शादी की पहली रात को वर्जिनिटी टेस्ट किया जाता है। यदि दुल्हन वर्जिन नहीं हुई तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाता है और समाज में रहने के लिए परिवारवालों को जुर्माना भरना पड़ता है।

शादी समारोह में युवक से मारपीट

शादी समारोह में युवक से मारपीट

इस दकियानूसी प्रथा को खत्म करने के लिए कुछ युवाओं द्वारा वॉटसएप पर स्टॉप द वी रिचुअल नाम से ग्रुप बनाया है। वर्जिनिटी टेस्ट के खिलाफ कंजरभट समुदाय की शादी में जनजागृति उद्देश्य से कुछ युवक प्रयास कर रहे थे, इस दौरान इन युवकों के साथ मारपीट किए जाने की घटना घटी और इस तरह जनजागृति नहीं करने की भी धमकी दी गई।

40 के खिलाफ मामला दर्ज

40 के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, प्रशांत इंद्रेकर (उम्र 25, निवासी येरवडा, पुणे) यह सनी मलके की बहन की शादी में गए थे। इस दौरान शादी में शामिल हुए रिश्तेदारों और सनी मलके द्वारा प्रशांत इंद्रेकर सहित दो युवकों की पिटाई की गई। साथ ही उन्हें डराया धमकाया गया कि वर्जिनिटी टेस्ट को लेकर जनजागृति न करें। इस मामले में पुलिस ने सनी मलके, विनायक मलके, अमोल भट, रोहित रावलकर, नेहुल तामचीकर सहित 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

युवकों के खिलाफ समाज के लोग

युवकों के खिलाफ समाज के लोग

शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ पिंपरी स्थित भाटनगर में शादी में शामिल होने आए थे। शिकायतकर्ता द्वारा वर्जिनिटी टेस्ट को लेकर जनजागृति की जा रही है, इसकी जानकारी संबंधित आरोपियों को थी। इस दौरान शिकायतकर्ता और आरोपियों के बीच वाद-विवाद हुआ और शादी में ही पीड़ित युवक की पिटाई कर दी गई। वर्जिनिटी टेस्ट को लेकर समाज की परंपरा के विरोध का गुस्सा सामाजिक लोगों में पहले से था, इसलिए शादी समारोह में युवक की पिटाई कर दी गई।

क्या है वर्जिनिटी टेस्ट

क्या है वर्जिनिटी टेस्ट

कंजरभट समाज में एक प्रथा है जिसके तहत नई नवेली बहू की सुहागरात के समय वर्जिनिटी टेस्ट की प्रथा है। सुहागरात को सफेद कपड़े व चादर दी जाती है। पति-पत्नी में शारीरिक संबंध होने के बाद सुबह सफेद चादर की जांच की जाती है। अगर सफेद चादर में खून के दाग नहीं पाए गए तो दुल्हन को वर्जिन नहीं माना जाता है और शादी अमान्य मानते हुए दुल्हन के परिवारवालों को जुर्माना भरना पड़ता है।

<strong>Read Also: PICS: सुबह हुई मां सरस्वती की पूजा, फिर जगराते के नाम पर रातभर चला 'नंगा नाच'</strong>Read Also: PICS: सुबह हुई मां सरस्वती की पूजा, फिर जगराते के नाम पर रातभर चला 'नंगा नाच'

English summary
Attack on youth who is campaigning against virginity ritual in Pune.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X