क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना काल में अपने पति को खोने वाली महिलाओं को 2.5 लाख रुपए की मदद देगी असम सरकार, ये महिलाएं होंगी पात्र

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कोरोना के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हुई महिलाओं की मदद करने का ऐलान किया है।

Google Oneindia News

दिसपुर, 27 जून। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कोरोना के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हुई महिलाओं की मदद करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार 5 लाख रुपये तक की पारिवारिक आय वाली ऐसी महिलाओं को 2.5 रुपये की मदद देगी, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते अपने पति को खो दिया है। उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री कोविड-19 विधवा सहायता योजना' के तहत मिलने वाली इस आर्थिक सहायता का लाभ 'ओरुनोदोई' और 'विधवा पेंशन' योजनाओं के लाभार्थियों को भी दिया जाएगा।

Himanta Biswa Sarma

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना वायरस की वजह से कई कीमती जानें चली गईं, जिससे कई परिवार संकट में आ गए। जिन महिलाओं के पति की बीमारी से मौत हुई है, उन्हें कुछ राहत देने के हमारे ईमानदार प्रयास के तहत ऐसी पात्र विधवाओं को एकमुश्त अनुदान के रूप में 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।'

कोरोना से मौत प्रमाणित होने पर ही मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके पास उनके पति की मौत कोरोना से होने का प्रमाण होगा। महिलाओं के पास पति की कोरोना से मौत का जो भी प्रमाण होगा उसे राज्य-स्तरीय कोविड डेथ ऑडिट बोर्ड द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए। इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये तक होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 222 नए केस, 45 मरीजों ने तोड़ा दम

सरकारी कर्मचारियों की विधवाओं को नहीं मिलेगा लाभ
असम सरकार ने कहा है कि इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों कि विधवाओं को नहीं मिलेगा, क्योंकि उन्हें सामान्य मानदंडों के अनुसार पारिवारिक पेंशन मिलती है।

राज्य में कोरोना से गई 4,403 लोगों की जान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) बुलेटिन के अनुसार, असम में कोविड-19 के कारण कुल 4,403 लोगों की मौत हुई है। एनएचएम के अनुसार 4,403 लोगों की मौत के अलावा 1,347 लोग और हैं जिनकी कोरोना के कारण मौत हुई है, लेकिन चूंकि उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं, इसलिए इन लोगों को कोरोना से होने वाली मौतों में शामिल नहीं किया गया है।

Comments
English summary
Assam government will give 2.5 lakh help to women who lost their husband during Corona period
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X