क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Assam Election 2021:429 वाहन रखने वाले असम के अबतक के सबसे अमीर उम्मीदवार की कितनी है कमाई, जानिए

Google Oneindia News

गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव में भी इसबार पश्चिम बंगाल की तरह उम्मीदवार खूब पैसे लुटा रहे हैं। इसकी बानगी इसी से देखने को मिलती है कि पहले चरण के चुनाव खत्म होने से पहले तक ही राज्य में कुल 97.3 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके थे। यह बरामदगी 2016 में कुल कैश जब्ती से करीब 6 गुना ज्यादा है। 2016 में पूरे चुनाव में वहां सिर्फ 16.58 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। जब चुनाव में पैसों के खुले खेल का जिक्र किया जा रहा है तो इसमें चुनावी किस्मत आजमाने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार का जिक्र करना भी बनता है। राज्य में इसबार यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने सबसे धनी उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिनके पास सैकड़ों गाड़ियां हैं। कोकोराझार पश्चिम (सुरक्षित) सीट से भाग्य आजमा रहे मनरंजन ब्रह्मा प्रदेश के अबतक के सबसे अमीर उम्मीदवार बताए जा रहे हैं।

पहले चरण में 77 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए

पहले चरण में 77 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए

असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खड़े के मुताबिक शनिवार को पहले चरण की 47 सीटों के लिए हुई वोटिंग में 77 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं के वोट डालने का अनुमान है। आखिरी आंकड़े जुट पाने में थोड़ा वक्त लग सकता है। इस चरण में कुल 81 लाख वोटर थे, जिसमें मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की सीट माजुली के मतदाता भी शामिल हैं। वैसे 2016 के चुनाव के मुकाबले इसबार वोटिंग कम रहने का अनुमान है। पांच साल पहले इन सीटों पर 85 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी, जिसके बाद भाजपा की अगुवाई वाली सरकार बनी थी। वैसे भाजपा के कद्दावर नेता और मंत्री हिमंत बिस्व सरमा के मुताबिक इन 47 सीटों में से एनडीए कम से कम 42 से 43 सीटें पर जीतने जा रही है। लेकिन, राज्य में चर्चा का एक विषय कोकराझार (पश्चिम) सीट भी बनी हुई है, जहां अरबपति उम्मीदवार के मैदान में उतरने से भाजपा और कांग्रेस दोनों गठबंधन अपनी-अपनी रणनीति दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।

268 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं मनरंजन ब्रह्मा

268 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं मनरंजन ब्रह्मा

इस चुनाव में कोकराझार (पश्चिम) सीट से यूपीपीएल ने मनरंजन ब्रह्मा को टिकट दिया है, जो 429 गाड़ियों के मालिक हैं। उन्हें असम के चुनावी इतिहास का सबसे अमीर उम्मीदवार बताया जा रहा है। यह अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीट है। अपने चुनावी हलफनामे में ब्रह्मा ने 268 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का ब्योरा दिया है और उनके पास 20 बैंक अकाउंट हैं। इसबार वह असम के सबसे धनवान उम्मीदवार हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 257 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है और 11 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 43 वर्षीय इस अमीर प्रत्याशी पर 78 करोड़ रुपये की देनदारी भी है। वैसे असम में तीसरे फेज में कुल 90 करोड़पति उम्मीदवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से 25 फीसदी के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।(ऊपर की तस्वीर सौजन्य- ट्विटर)

57 करोड़ रुपये की बताई है कमाई

57 करोड़ रुपये की बताई है कमाई

यूपीपीएल उम्मीदवार के खिलाफ कुछ केस भी दर्ज हैं। उन्होंने बताया है कि उनपर आपराधिक धोखाधड़ी के दो केस हैं, संपत्ति से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े के भी दो केस हैं। उनपर एक सरकारी अधिकारी या बैंकर या एजेंट ने भी आपराधिक धोखाधड़ी की शिकायत कर रखी है। इसके अलावा आईपीसी के सेक्शन-403 के तहत संपत्ति की गलत जानकारी देने, धमकाने और धोखाधड़ी देने के इरादे से फर्जीवाड़ा करने जैसे आरोप भी हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में ब्रह्मा, उनकी पत्नी और उनके आश्रित की कुल कमाई 57 करोड़ रुपये बताई गई थी। कोकराझार (पश्चिम) में आखिरी चरण यानी 6 अप्रैल को चुनाव होने हैं। ब्रह्मा कंस्ट्रक्शन का भी काम करते हैं

1 अप्रैल को होगी दूसरे चरण की वोटिंग

1 अप्रैल को होगी दूसरे चरण की वोटिंग

126 सीटों वाली असम विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने पहले चरण में 47 में से 39 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 10 सीटों पर उसकी सहयोगी असम गण परिषद मैदान में है। 2 सीटों पर दोनों के बीच दोस्ताना मुकाबला है। वहीं महाजोत में शामिल दलों में से कांग्रेस ने 43 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और बदरुद्दीन अजमल के एआईडीयूएफ, आरजेडी, एजीएम और सीपीआईएमएल एक-एक सीट पर चुनाव मैदान में है। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 39 सीटों पर और आखिरी चरण में 6 अप्रैल को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: BJP सांसद लॉकेट चटर्जी पर फेंका गया 'जहरीला रंग', TMC पर लगे आरोपइसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: BJP सांसद लॉकेट चटर्जी पर फेंका गया 'जहरीला रंग', TMC पर लगे आरोप

Comments
English summary
Assam Election 2021:UPPL candidate Manaranjan Brahma is the richest candidate of Assam in Kokrajhar West seat, owner of 429 vehicles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X