क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार के बाद कांग्रेस में रार, सांसद ने कहा यूपीए के मंत्रियों को सत्ता का अहंकार ले डूबा

Google Oneindia News

congress
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस में बगावत शुरु हो गई है। कांग्रेस के सांसद हार के लिए यूपीए के मंत्रियों और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। एक निवर्तमान मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय का एक कारण सत्ता की वजह से उसके मंत्रियों में उपजा अहंकार भी रहा।

कांग्रेस के सांसद कोडीकुनील सुरेश ने हार का ठीकरा कांग्रेस के मंत्रियों पर फोड़ते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों ने लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया और नौकरशाहों का कहा माना। उन्होंने कहा कि यूपीए के दूसरे शासन काल में प्रशासन की खामियां बताए जाने पर मंत्री हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि यूपीए के मंत्री सत्ता के अहंकार में चूर थे।

उन्होंने दलील ली कि नौकरशाहों ने जो कहा उन्होंने वही माना। मंत्रियों के अहंकार ने ही कांग्रेस को हार का मुंह दिखाया। आपको बता दें कि कोडीकुनील सुरेश कांग्रेस के उन सांसदों में से एक हैं जो 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। वह यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में श्रम राज्य मंत्री थे।

बतौर मंत्री उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम नियंत्रण मुक्त करने के निवर्तमान सरकार के फैसले पर भी अफसोस जाहिर किया। हार के लिए कांग्रेस की नीतियों को कोसने वाले कोडीकुलीन ने कहा कि इससे लोगों में सरकार को लेकर गलत धारणा उत्पन्न हुई। कोडीकुनील सुरेश ने कहा कि सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को पेट्रोल की कीमतें तय करने के लिए खुली छूट दे दी।

English summary
Congress MP Kodikunnil Suresh said the ministers in UPA-II did not pay any heed to the people and, instead, went by what the bureaucrats said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X